नासिक के कालाराम
मंदिर में पीएम मोदी का दिखा अलग अंदाज, खुद उठाई बाल्टी और लगाया पोछा, देखें Video

Image Credit: PTI

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 जनवरी को महाराष्ट्र के दौरे पर हैं. अपने दौरे की शुरुआत पीएम ने नासिक में रोड़ शो के साथ की. 

Image Credit: PTI

इसके बाद पीएम कालाराम मंदिर पहुंचे. यहां उन्होंने विधि-विधान से पूजा-अर्चना की.

Image Credit: PTI

इसी के साथ पीएम मोदी ने कालाराम मंदिर में 'स्वच्छता अभियान' में हिस्सा भी लिया.

Video Credit: NDTV

पीएम मोदी ने मंदिर परिसर की साफ सफाई की. इस दौरान वह मंदिर परिसर में पोछा लगाते नजर आए. 

Video Credit: NDTV

पीएम मोदी ने सभी से देश भर के मंदिरों में स्वच्छता गतिविधियां चलाने की अपील भी की है.

Video Credit: NDTV

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "मैंने आह्वान किया था कि 22 जनवरी तक हम सभी देश के तीर्थ स्थानों की मंदिरों की साफ-सफाई करें, स्वच्छता का अभियान चलाए."

Video Credit: NDTV

आगे उन्होंने कहा कि "आज मुझे कालाराम मंदिर में दर्शन करने का और मंदिर परिसर में सफाई करने का सौभाग्य मिला."

Video Credit: NDTV

पीएम मोदी ने यह भी कहा कि "मैं देशवासियों से आग्रह करूंगा कि राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के पावन अवसर के निमित्त देश के सभी मंदिरों में सभी तीर्थ क्षेत्रों में स्वच्छता अभियान चलाएं और अपना श्रमदान दें."

Video Credit: NDTV

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यह साफ-सफाई वाली वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है.

Image Credit: PTI

और देखें

Kalaram Mandir: पीएम मोदी ने की कालाराम मंदिर में पूजा, जानिए मंदिर का महत्‍व और इतिहास

PRANK पर महिला को आया गुस्‍सा, उड़ेल दिया उबलता हुआ पानी...Video

iPhone में है दम! 16,000 फीट ऊंचाई से गिरने के बाद भी नहीं हुआ फोन को कोई नुकसान

इस तरह नासा के पहले रोबोटिक लूनर रोवर VIPER के साथ चंद्रमा पर भेजें अपना नाम

Click Here