@Instagram/saanandverma 
21/06/2024
Byline Aishwarya Gupta

योग दिवस कार्यक्रम में श्रीनगर के लोगों के बीच पहुंचें पीएम मोदी, कश्मीरियों में दिखा गजब का उत्साह 

आज दुनियाभर में 10वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है.

Image credit: PTI

लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद पीएम मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में योग दिवस मनााय.

Image credit: PTI

पीएम मोदी ने शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस सेंटर (SKICC) में कश्‍मीर के लोगों के साथ योगा किया.

Image credit: PTI

इस बार योग दिवस का थीम 'योग स्वयं और समाज के लिए' है. इसका मतलब योग खुद की और समाज की भलाई के लिए है. 

Image credit: PTI

योग कार्यक्रम खत्‍म होने के बाद डल झील के किनारे पीएम मोदी ने जनता के साथ सेल्‍फी भी ली. 

Image credit: PTI

साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने जनता को संबोधित करते हुए लोगों को योग के बारे में प्रेरित भी किया.

Image credit: PTI

पीएम मोदी ने कहा कि "पूरे जम्मू-कश्मीर में योग के प्रति जो आकर्षण बना है, जिस उमंग और उत्साह के साथ लोग योग के साथ जुड़ने के लिए आतुर हैं, वह जम्मू कश्मीर के पर्यटन को भी एक नई ताकत देने का अवसर बन गया है."

Image credit: PTI

अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने 101 वर्षीय फ्रांसीसी महिला चार्लोट चोपिन का भी जिक्र किया, जिन्हें अपने देश में योग को लोकप्रिय बनाने में उनकी सेवाओं के लिए पद्मश्री से सम्मानित किया गया था.

Image credit: PTI

और देखें

 किचन में नजर नहीं आएगा एक भी कॉकरोच, बस करने होंगे ये उपाय 

click here