8 नवंबर : PM मोदी ने आज ही के दिन किया था नोटबंदी का ऐलान
Story created by Renu Chouhan
08/11/2024
देश दुनिया के इतिहास में 8 नवंबर की तारीख में दर्ज अन्य कुछ घटनाएं इस प्रकार है:-
Image Credit : Openart
1927 में देश के अनुभवी राजनीतिज्ञों में शुमार लाल कृष्ण आडवाणी का जन्म. सिंध प्रांत (अब पाकिस्तान) के कराची शहर में एक सिंधी हिंदू परिवार में पैदा हुए लाल कृष्ण आडवाणी, अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में देश के गृह मंत्री और उप प्रधानमंत्री रहे.
Image Credit: X/narendramodi
1972 में अमेरिका की केबल टेलीविजन कंपनी एचबीओ की शुरूआत. 1971 में आई फिल्म ‘समटाइम्स ए ग्रेट नोशन' का प्रसारण किया गया.
Image Credit: Openart
1990 में आयरलैंड की जनता ने मैरी राबिन्सन को देश की पहली महिला राष्ट्रपति चुना.
Image Credit: X/little_pengelly
1998 में बांग्लादेश के प्रथम प्रधानमंत्री शेख मुजीब-उर-रहमान की हत्या के जुर्म में 15 लोगों को मौत की सजा सुनाई गई.
Image Credit: X/OnceAgainHasina
1991 में राहुल द्रविड़ और सचिन तेंदुलकर ने एक दिवसीय क्रिकेट में 331 रन की साझेदारी करके विश्व रिकार्ड बनाया.
Image Credit: Unsplash
2013 में फिलीपीन में भीषण तूफान हैयान ने कहर ढाया. दस हजार से ज्यादा लोगों की मौत और लाखों लोग बेघर हुए. तूफान ने बहुत बड़े तटीय इलाके में विध्वंस मचाया.
Image Credit: Unsplash
2016 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नोटबंदी का ऐलान किया और 500 व 1000 रुपये के नोट बंद कर दिए गए. बाद में 500 और 2000 रुपये के नए नोट जारी किए गए. इसी क्रम में 200, 100, 50 और 10 रुपये के भी नये नोट जारी किए गए.
Image Credit: Unsplash
2016 में तमाम आकलन को झुठलाते हुए रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के 45वें राष्ट्रपति चुने गए. तमाम अनुमानों में उनकी प्रतिद्वंद्वी डेमोक्रेटिक पार्टी की प्रत्याशी हिलेरी क्लिंटन की जीत की भविष्यवाणी की गई थी.
Image Credit: PTI
2023 में ब्रिटेन के ‘इंस्टीट्यूट ऑफ सिविल इंजीनियर्स' (आईसीई)के अध्यक्ष पद के लिए प्रोफेसर अनुषा शाह को चुना गया और इसी के साथ वह 205 साल के इतिहास में संस्थान की अध्यक्ष निर्वाचित होने वाली पहली भारतवंशी बन गईं.
Image Credit: X/anushashah1
और देखें
अजीबो-गरीब पक्षी: इंसानों की तरह रोए और गाड़ियों के हॉर्न सा मचाए शोर
SRK के बॉडीगार्ड की सैलरी सुन उड़ जाएंगे होश
ट्रैफिक पुलिस के इस इशारे का मतलब नहीं जानते होंगे आप
दुनिया की सबसे छोटी फ्लाइट, सिर्फ 90 सेकेंड के लिए लोग करते हैं हवाई सफर
Click Here