कौन हैं चंगेज खान
की परपोती राजकुमारी खुतुलुन, जानिए रोमांचक कहानी 

X@8sianNFT

इन दिनों चंगेज खान की परपोती के बारे में एक दिलचस्प कहानी सोशल मीडिया पर धूम मचा रही है. 

Image Credit: Pixaby

'साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट' के अनुसार, मंगोलियाई योद्धा राजकुमारी खुतुलुन अपने मार्शल कौशल के लिए जानी जाती थीं.

X@SketchesbyBoze

एससीएमपी के अनुसार, वह कैदू खान की बेटी थी और उन्होंने कुबलई खान के खिलाफ लड़ाई लड़ी थी, जिसने चीन के युआन राजवंश की स्थापना की थी.

Image Credit: Pexels

राजकुमारी खुतुलुन का जन्म वर्ष 1260 के आसपास हुआ था और वह अपने 14 भाइयों के साथ पली-बढ़ी थी. 

X@8sianNFT

खुतुलुन ने घुड़सवारी, तीरंदाजी और कुश्ती में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया था, साथ ही वह अपराजित थी. 

Image Credit: Pexels

एससीएमपी की रिपोर्ट में कहा गया है कि खुतुलुन ने तब तक शादी करने से इनकार कर दिया था जब तक कि उनके भावी पति उन्हें कुश्ती में हरा न दे. 

X@8sianNFT

जो पुरुष शादी करने में रुचि रखते थे उन्हें कुश्ती करने के लिए अपने घोड़ों को दांव पर लगाना पड़ता था और कहा जाता है कि ऐसे खुतुलुन ने अपनी जीत से 10,000 घोड़े एकत्र कर लिए थे.

Image Credit: Pixaby

यह रिपोर्ट मार्को पोलो और फ़ारसी लेखक रशद अल-दीन के लेखन पर आधारित है, जिन्होंने उस समय एशिया की यात्रा की थी. 

Image Credit: Pexels

अल-दीन ने अपने एक लेख में कहा कि राजकुमारी खुतुलुन ने ग़ज़ान नाम के एक मंगोल शासक से प्यार करने के बाद उनसे शादी कर ली थी. 

Image Credit: Pexels

खुतुलुन अपनी एथलेटिक क्षमता के लिए प्रसिद्ध थीं और उनके पसंदीदा खेल- कुश्ती, घुड़सवारी और तीरंदाजी - मंगोलिया के राष्ट्रीय खेल बन चुके हैं. 

X@Yiw_Artlab_Nft

साल 1306 में उनकी मृत्यु हो गई लेकिन वह सामूहिक स्मृति में आज भी जीवित हैं.

Image Credit: Unsplash

और देखें

मर्यादा पुरुषोत्तम राम के दर्शन के लिए रात से ही लगी लम्‍बी लाइनें, हर ओर नजर आया जन सैलाब

लेजर शो, जगमगाती रोशनी और खूबसूरत फूलों के बीच रात में ऐसा नजर आया राम मंदिर

जानें आरती-पूजन के समय से लेकर पास बुकिंग की पूरी जानकारी

Ram Mandir Pran Pratishtha: रामलला की मूर्ति को 114 कलशों के जल से कराया गया स्नान

Click Here