25 की उम्र में आपका बेटा बनेगा करोड़पति - देखें चार्ट

Story created by Vivek Rastogi

Image Credit: iStock

पब्लिक प्रॉविडेंट फ़ंड या PPF योजना आपके बेटे को 25 की उम्र में न सिर्फ़ करोड़पति बना सकती है, बल्कि वह रकम टैक्स-फ़्री व्हाइट मनी होगी.


Image Credit: iStock

PPF अकाउंट के ज़रिये बच्चे के माता-पिता, जो भी रकम जमा करवा रहा है, ₹46,800 सालाना की इनकम टैक्स बचत भी कर सकते हैं.


Image Credit: iStock

PPF खाता डाकघर या किसी भी बैंक की शाखा में खोल सकते हैं. खाते में हर साल न्यूनतम ₹500 व अधिकतम ₹1,50,000 तक जमा करवा सकते हैं.

Image Credit: iStock

आज की तारीख में सरकार इस खाते पर 7.1 फीसदी, यानी 7.1 प्रतिशत की दर से ब्याज दे रही है.

Image Credit: iStock

PPF EEE योजना है, यानी इसमें जमा रकम पर टैक्स छूट मिलेगी, ब्याज टैक्सेबल नहीं होगा, और मैच्योरिटी पर मिली रकम भी टैक्सेबल नहीं होगी.

Image Credit: iStock

अब समझें कि आपका बेटा 25 की उम्र में कैसे करोड़पति बनेगा. बेटे के पैदा होते ही PPF खाता खुलवा दें, और हर साल 1 अप्रैल को ₹1,50,000 जमा करवा दें.

Image Credit: iStock

आप हर साल 1 अप्रैल बेटे के खाते में ₹1,50,000 जमा करवाते रहें, और मैच्योरिटी का वक्त आने पर पुत्र के खाते में ₹40,68,209 जमा होंगे.

Image Credit: iStock

अब आपको मैच्योरिटी के बिना अपने बेटे के PPF खाते को पांच साल के लिए एक्सटेंड करना है, और निवेश का सालाना रूटीन बरकरार रखना है.

Image Credit: iStock

अगली मैच्योरिटी के वक्त खाते में कुल ₹66,58,288 दिखेंगे, जिनमें आपका निवेश ₹30,00,000 तथा हासिल हुआ ब्याज ₹36,58,288 होगा.

Image Credit: iStock

एक और एक्सटेंशन, फिर पांच साल तक रकम जमा करवाते रहें. अब जब खाता मैच्योर होगा, उसमें ₹1,03,08,014 होंगे. विस्तार से चार्ट यहां देखें.

Image Credit: iStock

इस रकम में आपका निवेश ₹37,50,000 और ब्याज ₹65,58,015 होगा. इस रकम पर आपको या पुत्र को कोई भी टैक्स नहीं चुकाना होगा.

Image Credit: iStock

जब बेटी होगी 21 की, उसे मिलेंगे ₹71.82 लाख - चार्ट से समझें

इस तरह की अन्य ख़बरें

Click Here