इस तारीख से आम जनता के लिए खुलेगा 'अमृत उद्यान', फ्री में मिलेगी एंट्री, घर बैठे बुक करें ऑनलाइन टिकट

Image Credit: Prashant

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने आज यानी 1 फरवरी को अमृत उद्यान में 'उद्यान उत्सव 2024' का उद्घाटन किया. 

Image Credit: Prashant

'अमृत उद्यान' को कल यानी 2 फरवरी शुक्रवार से आम जनता के लिए खोल दिया जाएगा. 

Image Credit: Prashant

15 एकड़ में फैले इस प्रसिद्ध उद्यान में इस बार फूलों की 85 से अधिक प्रजातियों के अलावा एक 'पुष्प घड़ी' और एक 'सेल्फी पॉइंट' भी बनाया गया है.

Image Credit: Prashant

उद्यान उत्सव-1 के तहत अमृत उद्यान 2 फरवरी से 31 मार्च, 2024 तक (सोमवार को छोड़कर जो रखरखाव का दिन है) जनता के लिए खुला रहेगा.

Image Credit: Prashant

पहली बार, अमृत उद्यान में आने वाले वीजिटर्स के लिए 18 किस्मों के 42,000 ट्यूलिप वाला एक थीम गार्डन विकसित किया गया है.

Image Credit: Prashant

225 साल पुराना शीशम का पेड़ और बोनसाई उद्यान (300 से अधिक बोनसाई, जिनमें से कई दशकों पुराने हैं) विजिटर्स के लिए प्रमुख आकर्षणों में से हैं.

Image Credit: Prashant

ऑनलाइन बुकिंग के लिए इस वेबसाइट https://visit.rashtrapatibhavan.gov.in पर जाएं या गेट नंबर 35 के बाहर स्थित स्वयं सेवा कियोस्क के माध्यम से अपनी टिकट बुक करें. स्लॉट की बुकिंग फ्री है.

Image Credit: Prashant

विजिटर्स की सुविधा के लिए केंद्रीय सचिवालय मेट्रो स्टेशन से गेट नंबर 35 तक शटल बस सेवा सुबह 9.30 बजे से शाम 5.00 बजे के बीच हर 30 मिनट के अंतराल पर उपलब्ध रहेगी.

Image Credit: Prashant

इसके अलावा लोग सप्ताह में छह दिन (मंगलवार से रविवार तक) राष्ट्रपति भवन और राष्ट्रपति भवन संग्रहालय भी देख सकते हैं. लोग राजपत्रित छुट्टियों को छोड़कर प्रत्येक शनिवार को चेंज-ऑफ-गार्ड समारोह भी देख सकते हैं.

Image Credit: Prashant

और देखें

Union Budget 2024: एक नजर बजट की बड़ी बातों पर

Union Budget 2024: बजट के बारे में दिलचस्‍प बातें

Click Here