@Instagram/saanandverma 
                            
            
                            
                            
            
                            Story created by Aishwarya Gupta
                            
            
                            
                            
            
                            आतिफ असलम की बेटी 
को देख कंफ्यूज हुए फैंस, क्यूटनेस देख कहा 'ये तो बिल्कुल राहा जैसी है'
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            पाकिस्तानी सिंगर आतिफ असलम के पाकिस्तान या भारत में ही नहीं, दुनियाभर में लाखों फैंस हैं. 
                            
            
                            Instagram/@atifaslam
                            
            
                            
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            फैंस आतिफ असलम के गानों को खूब पसंद करते है. साथ ही उन्हें उनके नए गानों का बेसब्री से इंतजार रहता है.
                            
            
                            Instagram/@atifaslam
                            
            
                            
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            सिंगर आतिफ असलम सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते है. अब हाल ही में सिंगर ने अपने फैंस को एक खूबसूरत तोहफा दिया है. 
                            
            
                            Instagram/@atifaslam
                            
            
                            
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            जी हां, आतिफ असलम ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर बेटी हलीमा की तस्वीरें शेयर की हैं. 
                            
            
                            Instagram/@atifaslam
                            
            
                            
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            ये खूबसूरत तस्वीरें हलीमा के बर्थडे की हैं, जिसमें सिंगर अपनी बेटी को गोद में उठाकर उन्हें उछालते हुए नजर आ रहे है. 
                            
            
                            Instagram/@atifaslam
                            
            
                            
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            तो वहीं, दूसरी तस्वीर में हलीमा सोफे पर खड़ी नजर आ रही हैं. व्हाइट फ्रॉक में हलीमा बेहद प्यारी लग रही हैं. 
                            
            
                            Instagram/@atifaslam
                            
            
                            
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            इसी के साथ फैंस का कहना है कि आतिफ की बेटी हलीमा बिल्कुल रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की बेटी राहा कपूर की तरह दिखती हैं. 
                            
            
                            Instagram/@aliaabhatt
                            
            
                            
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            बता दें कि साल 2013 में आतिफ असलम ने सारा भरवाना से लाहौर में निकाह किया था. 
                            
            
                            Instagram/@atifaslam
                            
            
                            
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
                            
         
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
            
                            और देखें
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            इस टीवी एक्टर ने किसिंग सीन करने से पहले सास से ली मंजूरी, फिर बीवी से भी मांगी इजाजत
                            
          
         
                                   
                                         click here