@Instagram/saanandverma 
Byline - Shikha Sharma

कंप्यूटर पर टाइप करते-करते अंगुलियों में होने लगा है दर्द, तो करें ये काम

06/02/2025

Image credit: Unsplash

कंप्यूटर पर काम करते समय सही पोस्चर में बैठना बेहद अहम है. अपनी पीठ सीधी और कंधे रिलैक्स रखें. इससे अंगुलियों पर ज्‍यादा जोर नहीं पड़ेगा.

Image credit: Unsplash

आपकी कुर्सी इतनी ऊंची होनी चाहिए कि आपके पैर फर्श पर और हाथ डेस्‍क पर आराम से टच हो पाएं.

Image credit: Unsplash

हर 20-30 मिनट में ब्रेक लें. इस दौरान अपनी अंगुलियों को स्ट्रेच करें.

Image credit: Unsplash

अपनी कलाई को सहारा देने के लिए कलाई पैड यूज करें. आप अपनी कलाई को धीरे-धीरे घुमा भी सकते हैं.

Image credit: Lexica

अगर आपकी अंगुलियों में दर्द हो रहा है, तो आप उनकी गर्म पानी से सिकाई कर सकते हैं.

Image credit: Pexels

आपका कीबोर्ड और माउस इतनी दूर नहीं होना चाहिए कि आपको अपनी बांहों को बार-बार फैलाना पड़े.

Image credit: Unsplash

टाइप करते समय उंगलियों पर ज्यादा दबाव न डालें. इससे इनमें दर्द हो सकता है.

Image credit: Unsplash

पर्याप्त रोशनी रखें. कम रोशनी में टाइप करने से आपकी आंखों और अंगुलियों पर ज्यादा दबाव पड़ता है.

और देखें

आपका बच्‍चा भी बन जाएगा हेल्दी और गोलू-मोलू, बस करने होंगे ये काम

Click here