@Instagram/saanandverma 
Created By: Renu Chouhan

एक गिलास दूध


एक बहुत ही गरीब लड़का अपनी पढ़ाई का खर्च उठाने के लिए घर-घर जाकर सामान बेचता था. वो रोज़ाना स्कूल से आने के बाद रात तक घर-घर जाकर सामान बेचता और अपनी फीस भरता.

Image Credit-MetaAI

लेकिन एक दिन वो काफी भूखा-प्यासा था. भूख इतनी की उसे चक्कर आने लगे, लेकिन काम बाकि था तो वो घर नहीं जा सकता था.

Image Credit-MetaAI

इसीलिए बड़ी हिम्मत करके एक घर में सामान बेचते समय एक गिलास पानी मांगा, वहां मौजूद लड़की उसकी हालत देख समझ गई कि इसने काफी लंबे समय से कुछ खाया नहीं है.

Image Credit-MetaAI

इसीलिए वो लड़की पानी की जगह एक गिलास गर्मागरम दूध लेकर आई और उस लड़के को पीने को दिया, ये देख लड़का थोड़ा घबराया कि इसके कितने रुपये देने पड़ेंगे.

Image Credit-MetaAI

लेकिन लड़की ने कहा इसके तुम्हें कोई पैसे नहीं देने हैं, तुम बस इसे पियो और अपने काम के साथ सेहत का भी ध्यान रखो.

Image Credit-MetaAI

कई साल बीत गए और उस लड़की को बहुत ही गंभीर बीमारी हो गई, बीमारी का खर्च इतना कि उसके पास कुछ नहीं बचा.

Image Credit-MetaAI

लेकिन अस्पताल वालों ने तब तक उस लड़की को डिस्चार्ज नहीं किया जब तक वो पूरी तरह से ठीक नहीं हो गई.

Image Credit-MetaAI

अस्पताल के आखिरी दिन उसे सारी फाइल्स के साथ बिल थमाया गया, वो बिल हाथ में आते ही उसका दिल ज़ोरों से धड़कने लगा कि वो कितना लंबा चौड़ा बिल बना होगा.

Image Credit-MetaAI

लेकिन जैसे ही उसने बिल को खोला तो वो देख हैरान रह गई कि उसका सारा बिल पहले ही उसके डॉक्टर ने भर दिया है.

Image Credit-MetaAI

उसने अपने सामने खड़े डॉक्टर से पूछा कि आपने सारा बिल क्यों दिया तो उस डॉक्टर ने जवाब दिया ये बिल सालों पहले एक गिलास दूध के साथ भरा जा चुका है...ये सुन वो लड़की सब समझ गई.

Image Credit-MetaAI

मॉरल - अच्छे कामों का फल हमेशा अच्छा ही मिलता है.

Image Credit-MetaAI

Disclaimer - ये सभी काल्पनिक कहानियां हैं, इनका NDTV से कोई लेना-देना नहीं है.

Image Credit-MetaAI

और देखें

घमंडी लाल गुलाब का फूल

click here