@Instagram/saanandverma 
Created By: Renu Chouhan

दुनिया का सबसे ज्यादा जीने वाला पक्षी


हम सभी इस बात से वाकिफ हैं कि पक्षियों की जिंदगी ज्यादा लंबी नहीं होते.

Image Credit-Pixabay

वो ज्यादा से ज्यादा 5 से 10 साल ही जिंदा रह सकते हैं.

Image Credit-Pixabay

लेकिन आपको आज एक ऐसे पक्षी के बारे में बताते हैं जो 5 या 10 नहीं बल्कि 70 साल जिंदा रहता है.

Image Credit-Pixabay

जी हां, आजकल के प्रदूषण भरे माहौल में एक इंसान भी इतना जिंदा नहीं रह पाता.

Image Credit-Pixabay

लेकिन 70 साल रहने की वजह से ही इस पक्षी को दुनिया का सबसे पुराना जीवित पक्षी कहा जाता है.

Image Credit-Pixabay

इस पक्षी का नाम है विजडम, जो एक समुद्री पक्षी है. ये लेसन अल्बाट्रॉस प्रजाति से संबंधित है.

Image Credit-Pixabay

ये पक्षी अपने लंबे जीवनकाल और विशाल पंखों के लिए जाना जाता है.

Image Credit-Pixabay

विजडम पक्षी कम से कम 71 साल जीता है और मछलियों के साथ-साथ समुद्री जीवों का शिकार करता है.

Image Credit-Pixabay

और देखें

कुत्तों को कभी नहीं खिलाने चाहिए ये 5 फूड

click here