97 की उम्र में पहली बार मां बनीं ये कछुआ
Story created by Renu Chouhan
07/04/2025
एक 97 साल की मादा कछुए ने पहली बार बच्चों को जन्म दिया.
Image Credit: Pixabay
ये एक गैलापागोस प्रजाति की मादा कछुआ है, जो इस प्रजाति की सबसे उम्रदराज मां बन गई है.
Image Credit: Pixabay
इस मादा कछुए ने 4 बच्चों को जन्म दिया है. इसे नाम दिया गया है 'मॉमी'.
Image Credit: Unsplash
Image Credit: Unsplash
150 सालों में ऐसा पहली बार हुआ है जब इस प्रजाति के कछुओं के बच्चों ने जन्म लिया है.
ये गैलापागोस कछुए की जोड़ी अमेरिका के फिलाडेल्फिया चिड़ियाघर में पिछले 92 सालों से रह रही है.
Image Credit: Unsplash
इस मादा कछुए को यहां साल 1932 में लाया गया था.
Image Credit: Unsplash
बता दें, सांता क्रूज़ के द्वीपों पर खासतौर पर पाए जाने वाले ये कछुए लुप्त होने के कगार पर हैं.
Image Credit: Unsplash
लेकिन 150 सालों बाद इस प्रजाति के कछुओं का जन्म लेना, अच्छी खबर है.
Image Credit: Unsplash
गैलापागोस कछुओं के बारे में बता दें, ये सबसे लंबे समय तक जीने वाली प्रजाति है. इनकी उम्र 150 से 200 सालों तक होती है.
Image Credit: Unsplash
साइज़ में 1.2 मीटर तक लंबे और वजन में 250 किलो तक के होते हैं. इसी वजह से काफी धीमे चलते हैं.
Image Credit: Unsplash
और देखें
ये वेट लॉस चाय अगर पी ली, तो XL से M हो जाएगा साइज़
किन लोगों को हार्ट अटैक का खतरा ज्यादा होता है?
क्या संतरे और कीनू पर आपको भी उल्लू बनाता है फलवाला, फर्क समझिए
बदलते मौसम में स्किन को बचाएंगे ये 7 टिप्स
Click Here