@Instagram/saanandverma 
14/08/2024
Byline Aishwarya Gupta

चॉकलेट या पैसे नहीं, रक्षाबंधन पर इस तरह के गिफ्ट्स दें अपनी बहनों को

साल 2024 में 19 अगस्त सोमवार के दिन राखी का त्योहार मनाया जाएगा. इस दिन बहनें भाई की कलाई पर राखी बांधती हैं और उनसे हमेशा साथ रहने और अपनी रक्षा करने का वचन लेती हैं. 

Image Credit: Unsplash 

भाई बहनों को रक्षा वचन देने के साथ ही कुछ उपहार भी देते हैं. पैसे और चॉकलेट ये दो सबसे कॉमन गिफ्ट्स हैं, लेकिन क्यों न इस बार बहनों को सरप्राइज दिया जाए. 

Image Credit: Unsplash 

उन्हें उनकी जरूरत का कोई सामान गिफ्ट करें. जिसे देख उनका इस साल का रक्षाबंधन यादगार हो जाएगा. इसमें इन चीजों को आप शामिल कर सकते हैं.

Image Credit: Unsplash 

ब्यूटी से जुड़ा छोटा से छोटा आइटम देकर भी आप उनका दिन बना सकते हैं. फिर चाहे वे लिपस्टिक हो, ब्लश, काजल या मस्कारा. 

Image Credit: Unsplash 

इसी के साथ आप उन्हें आल इन वन ब्यूटी किट भी गिफ्ट कर सकते हैं. इस गिफ्ट को देख उनकी ख़ुशी का कोई ठिकाना नहीं होगा. 

Image Credit: Unsplash 

अगर आपकी बहन थोड़ी फैशनेबल है, तो उन्हें आप प्यारा सा कुर्ता, टॉप, जींस, श्रग जैसी चीज़ें गिफ्ट कर सकते हैं. ये गिफ्ट उन्हें ज़रूर बेहद पसंद आएगा. 

Image Credit: Unsplash 

ईयरपॉड, स्मार्ट वॉच, वायरलेस स्पीकर, डेस्क लैंप, वायरलेस चार्जर जैसे गिफ्ट्स भी अच्छा ऑप्शन है, जिन्हें देखकर बहन का दिन बन जाएगा.

Image Credit: Unsplash 

इसी के साथ, अगर आपको कुछ न समझ आए, तो उन्हें गिफ्ट कार्ड भी दे सकते हैं. ये कैश जैसा ही ऑप्शन है. इस गिफ्ट कार्ड से वह अपनी मनपसंद की चीजें खरीद सकती हैं.

Image Credit: Unsplash 

और देखें

अब नहीं होंगे परेशान चुटकियों में छूट जाएंगे प्रेशर कुकर से जिद्दी दाग, अपना लें ये आसान टिप्स

click here