@Instagram/saanandverma 
Byline - Aishwarya Gupta 

घर पर परिवार-दोस्तों के साथ इन तरीकों से करें न्‍यू ईयर पार्टी, दोगुना हो जाएगा मजा

30/12/2024

Image credit: Lexica

कुछ ही दिनों में साल 2025 की शुरुआत होने वाली है. नए साल का स्वागत लोग धूमधाम से करते हैं. कोई अपने परिवार या दोस्तों के साथ घूमने जाता है, तो कोई पार्टी करता है. 

Image credit: Lexica

अगर आप भी अपने घर पार्टी करने का प्लेन कर रहे हैं, तो हमने आपके लिए कुछ बेहतरीन और क्रिएटिव आइडियाज तैयार किए हैं. 

Image credit: Lexica

यह आइडियाज़ न सिर्फ पार्टी को और भी खास बना देंगे, बल्कि आपके मेहमानों को भी खुश कर देंगे.

Image credit: Lexica

नए साल की डिनर पार्टी के लिए खास मेन्‍यू बनाएं जिसमें पिज़्ज़ा, बर्गर नूडल्स, या डेज़र्ट जैसे केक और कुकीज हों. आप एक छोटा बुफे काउंटर बना सकते हैं, जहां से सभी आसानी से सेल्‍फ सर्व कर सकें.

Image credit: Lexica

अगर आप घर पर आराम से बैठकर फिल्म देखना पसंद करते हैं, तो इस बार एक होम सिनेमाथेयर नाइट अरेंज कर सकते हैं. पॉपकॉर्न और स्नैक्स अरेंज कर फिल्मों का मज़ा लें. 

Image credit: Lexica

नए साल पर थीम पार्टी हमेशा खास होती है. आप न्‍यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए एक स्‍पेशल थीम चुन सकते हैं, जैसे 'हॉलीवुड ग्लैमर', '80s नाइट' या 'फिल्मी पार्टी'. 

Image credit: Lexica

आप पार्टी में एक DIY फोटो बूथ सेटअप कर सकते हैं. यहां आपके मेहमान मजेदार पोज देकर फोटो खींच सकते हैं. इसमें इंट्रेस्टिंग प्रॉप्स, जैसे हैट्स, सनग्लासेस और अलग-अलग पोज देने वाला सामान रखें.

Image credit: Lexica

नए साल की पार्टी को और भी मजेदार बनाने के लिए आप गेम्स और एक्टिविटीज अरेंज करें. पजल, ट्रिविया और चुटकुले जैसे इंटरैक्टिव गेम्स को शामिल कर सकते हैं जिससे खुशी का माहौल बनाया जा सकता है.

और देखें

घंटों का काम अब होगा मिनटों में, बस जान लीजिए ये बहतरीन Microwave hacks

Click here