लाल सूट में नई नवेली दुल्हन आरती सिंह का खूबसूरत लुक, शादी के बाद दिखाई पहली रसोई की झलक
                            
            
                            Story created by Aishwarya Gupta
                            
            
                            08/05/2024
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            सुपरस्टार गोविंदा की भांजी और टीवी की फेमस एक्ट्रेसेस में से एक आरती सिंह इन दिनों अपनी शादी को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रही हैं. 
                            
            
                            Instagram/@artisingh5
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            आरती सिंह ने एक लंबे गैप के बाद शादी की, लेकिन एक्ट्रेस की ग्रैंड वेडिंग किसी बॉलीवुड एक्ट्रेस की शादी से कम नहीं रही.
                            
            
                            Instagram/@artisingh5
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            आरती की शादी के साथ ही ससुराल से आई उनकी तस्वीरें भी खूब वायरल हो रही है, जहां उनके पति ने ग्रैंड अंदाज में उनका स्वागत किया. 
                            
            
                            Instagram/@artisingh5
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            टीवी एक्ट्रेस लगातार अपनी शादी की तस्वीरें और वीडियोज अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट कर रही हैं.
                            
            
                            Instagram/@artisingh5
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            अब हाल ही में आरती सिंह ने अपनी पहली रसोई की तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें एक्ट्रेस लाल सूट में बेहद खूबसूरत लग रही हैं. 
                            
            
                            Instagram/@artisingh5
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            इन तस्वीरों को पोस्ट करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, 'पहली रसोई- मिठास और प्यार से भरपूर.' फैंस को किचन से एक्ट्रेस की तस्वीरें काफी पसंद आई हैं.
                            
            
                            Instagram/@artisingh5
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            बता दें, आरती सिंह ने 25 अप्रैल को दीपक चौहान संग सात फेरे लिए थे. दोनों ने एक दूसरे को एक साल तक डेट करने के बाद शादी करने का फैसला लिया. 
                            
            
                            Instagram/@artisingh5
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            आरती सिंह टेलीविजन इंडस्ट्री की जानी मानी एक्ट्रेस हैं. उन्होंने 'मायका', 'वारिस', 'श्रावणी' जैसे कई शो में काम किया है.
                            
            
                            Instagram/@artisingh5
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
            
                            और देखें
                            
            
                            
                            
            
                            इस 'बिग बॉस 17' कंटेस्टेंट ने फ्लॉन्ट किए एब्स, फैंस हुए क्रेजी
                            
            
                            
                            
            
                            टेक बिलिनेयर अंकुर जैन ने रचाई पूर्व WWE रेसलर Erika Hammond से शादी
                            
            
                            
                            
            
                            इन तीन चीजों के बाद न करें दांतों को ब्रश
                            
            
                            
                            
            
                            रोज कितना पीना चाहिए दूध, जानें इसके फायदे
                            
          Click Here