Nag Panchami 2024: भारत के प्रसिद्ध नाग मंदिर

Byline Shikha Sharma

08/08/2024

भारत में सांपों को सदियों से पूजा जाता रहा है. इनको देवता भी माना जाता है, यही कारण है कि भारत में इन्हें समर्पित मंदिर भी हैं.

Image credit: AFP

इन मंदिरों में नाग देवता की पूजा की जाती है. कहा जाता है कि इनकी पूजा करने से धन, समृद्धि और सुख-शांति मिलती है.

Image credit: AFP

मन्नारसला नागराजा मंदिर, केरल: यह भारत के सबसे प्रसिद्ध सांपों का मंदिर है. यहां नाग देवता की पूजा की जाती है और मान्यता है कि यहां सांपों की रक्षा की जाती है.

Image credit: mannarasala.org/

भुजंग नाग मंदिर, गुजरात: नाग पंचमी के दिन इस मंदिर में मेला लगता है और यहां बड़ी संख्या में भक्त आते हैं.

Image credit: en-wikipedia-org

नागरकोइल नागराज मंदिर, तमिलनाडु: सांपों के राजा भगवान कृष्ण को इस मंदिर में पूजा जाता है.

Image credit: nagercoilonline.in

कर्नाटक का कुक्के सुब्रमण्यम मंदिर सुब्रमण्य नामक गांव में स्थित है. इसे संदूर के शाही परिवार ने बनाया था. यह नागों के देवता भगवान कार्तिकेयन या मुरुगन को समर्पित है.

Image credit: itms.kar.nic.in/

तमिलनाडु में थिरुनागेश्वरम मंदिर - कहा जाता है कि पौराणिक नाग शीश, कर्कोटकन और दक्षन इस मंदिर में भगवान शिव की पूजा करते हैं.

Image credit: en-wikipedia-org

शेषनाग झील, कश्मीर: कहा जाता है कि शेषनाग देव ने खुद यह झील बनाई थी.

Image credit: en-wikipedia-org

और देखें

नीला खून, तीन दिल, नौ दिमाग, आठ हाथ... इस जानवर को जानते हैं आप

 इस आम को खाने से पहले सोच में पड़ जाएंगे आप, जानिए क्‍यों 

 आज 8 अगस्त, 2024 को क्या है सोने-चांदी का भाव...? 

इन देशों के झंडे हैं बेहद यूनिक

Click Here