Image credit: Lexica

Image credit: Lexica

Story by: Renu Chouhan

Image credit: Lexica

मुगलों की वो बेटी जिसने परिवार को बचाने के लिए दुश्मन से की शादी
 

29/06/2024

मुगल साम्राज्य की कहानियों से भारत का इतिहास भरा हुआ है. इन्हीं कहानी में एक थी खानजादा.

Image credit: Lexica

खानजादा मुगल के पहले शासक बाबर की बहन थीं, जिनका पूरा जीवन एक योद्धा की तरह बिता.

Image credit: Lexica

दरअसल, खानजादा के भाई बाबर और शायबानी का युद्ध हुआ. इस युद्ध में बाबर की बुरी हार हुई.

Image credit: Lexica


शायबानी ने उसे 6 महीने तक घेरे रखा. इस दौरान बाबर के सैनिक दो रोटी तक के लिए तरस गए.

Image credit: Lexica

अपने भाई और परिवार की ये हालत देख खानजादा आगे आईं, और उन्होंने अपने भाई को बचाने के लिए योजना बनाई.

Image credit: Lexica

इस योजना के अनुसार खानजादा ने शायबानी खान से एक शर्त रखी. इसके मुताबिक वो शायबानी से शादी करेंगी और वो उनके भाई को मुक्त कर देगा.

Image credit: Lexica


परिवार ने खानजादा को बहुत रोका लेकिन वो नहीं मानी और उन्होंने शायबानी से शादी कर ली.

Image credit: Lexica

आगे चलकर दोनों का एक बेटा 'खुर्रम' हुआ, लेकिन कुछ सालों बाद वो भी चल बसा.

Image credit: Lexica

इसके बाद शायबानी खानजादा से अलग हो गए और उन्होंने खानजादा की जबरन शादी फौजी सैयद से करा दी.

Image credit: Lexica

लेकिन खानजादा के इस पति की भी शाह इस्माइल से युद्ध में मौत हो गई. इसके बाद शाह इस्माइल ने उन्हें अपनी कैद में रख लिया.

Image credit: Lexica

आगे चलकर उसने बाबर को उनकी बहन खानजादा सौंप दीं, ऐसे 10 साल बाद खानजादा अपने घर वापस पहुंचीं.

Image credit: Lexica

और देखें

आंध्र प्रदेश की नई अमरावती में क्या है खास

मुगलों ने भारत में सबसे पहले क्या बनवाया?

मुगल साम्राज्य की सबसे शक्तिशाली रानी, 16 साल संभाली गद्दी

पाकिस्तान में बनी 'महाराजा रणजीत सिंह' की ये मूर्ति क्यों है खास?

Click Here