Byline Renu Chouhan
30/08/2024 इस 'हिंदू' राजा के घर में हुआ था अकबर का जन्म
Image credit: OpenartAI
मुगल शासन की जब भी बात होती है तो सभी शासकों में से अकबर को सबसे दयालु और महान माना जाता है.
Image credit: OpenartAI
लेकिन क्या आप जानते हैं कि आखिर मुगलों के इस सबसे महान शासक का जन्म कहां हुआ था?
Image credit: OpenartAI
अगर आपको नहीं पता तो बता दें, कि अकबर का जन्म एक हिंदू 'राजा' के किले में हुआ था.
Image credit: OpenartAI
जी हां, ये वो समय था जब अकबर के पिता हुमायूं राजस्थान के बीकानेर से पीछे हट रहे थे, क्योंकि वो शेर शाह सूरी से हार चुका था.
Image credit: OpenartAI
हुमायूं अपनी सत्ता लगभग खो चुका था, और वो यहां से ईरान भागना चाहता था.
Image credit: OpenartAI
ऐसे में उसकी गर्भवती बेगम यानी अकबर की मां को अमरकोट के राजपूत राणा ने शरण दी और सहायता की.
Image credit: OpenartAI
और ऐसे अकबर का जन्म वर्ष 1542 में अमरकोट के राणा के किले में हुआ. ऐसा लिखा है सतीष चंद्र की किताब 'मध्यकालीन भारत' में.
Image credit: OpenartAI
इसके बाद हुमायूं अकबर को छोड़ भागकर ईरान चला गया तब अकबर अपने चाचा कामरान के हाथों में पड़ गया.
Image credit: OpenartAI
हालांकि उसके चाचा ने अकबर को बहुत अच्छे से रखा, और कंधहार पर अधिकार हो जाने के बाद अकबर अपने माता-पिता से मिला.
Image credit: OpenartAI
हुमायूं की जब मृत्यु हुई, तब अकबर कलानौर (पंजाब) में था और वहां अफगान विद्रोहियों के खिलाफ कार्रवाइयों का नेतृत्व कर रहा था.
Image credit: OpenartAI
यानी वर्ष 1556 में 13 साल 4 माह की उम्र में अकबर का कलानौर में राज्याभिषेक हुआ.
Image credit: Pixabay
बता दें, अब अमरकोट पाकिस्तान के सिंध में आता है.
और देखें
बारिश में बेहाल मुंबई, सड़कों, पटरियों पर पानी ही पानी, जान लें आज IMD की भविष्यवाणी
जरा संभलकर...! आज रात पृथ्वी के करीब से गुजरेगा 250 फीट का ऐस्टरॉइड
जगन्नाथ मंदिर कहां है और कितने द्वार हैं टेंपल से जुड़ी ये हैं वह 10 जानकारी
इन देशों के झंडे हैं बेहद यूनिक
Click Here