दुनिया के 10 सबसे जहरीले सांप, एक डंक में ले लेते हैं जान
Story created by Renu Chouhan
10/09/2025
इनलैंड ताइपन : ऑस्ट्रेलिया में पाए जाने वाला ये सांप दुनिया का सबसे जहरीला सांप माना जाता है. इसका ज़रा सा जहर कई इंसानों को मार सकता है.
Image Credit: Unsplash
ईस्टर्न ब्राउन स्नेक : ऑस्ट्रेलिया में पाया जाने वाला एक और बेहद जहरीला सांप है जो इंसानी बस्तियों के करीब रहता है.
Image Credit: Unsplash
Image Credit: Unsplash
कोस्टल ताइपन : बहुत तेज और फुर्तीला ये सांप भी ऑस्ट्रेलिया और न्यू गिनी में पाया जाता है. इसके काटने से इंसान का बचना मुश्किल होता है.
ब्लैक माम्बा : दुनिया के सबसे तेज सांपों में से एक है, इसके काटने के बाद समय पर इलाज न मिले तो 30 मिनट के भीतर मौत हो सकती है.
Image Credit: Unsplash
बेल्चर सी स्नेक : इस समुद्री सांप का जहर बहुत शक्तिशाली होता है, लेकिन इंसानों से कम ही मिलता है.
Image Credit: Unsplash
टाइगर स्नेक : ऑस्ट्रेलिया में पाया जाने वाला एक और सांप, जिसका जहर न्यूरोटॉक्सिन होता है, जो लकवा का कारण बन सकता है.
Image Credit: Unsplash
बैंडेड क्रेट : काले और पीले रंग का यह सांप एशिया में पाया जाता है. ये जहरीला सांप अक्सर अंधेरे में काटता है.
Image Credit: Unsplash
इंडियन कोबरा : भारत में पाए जाने वाले सबसे बड़े सांपों में से एक है. इसका जहर भी इंसान की सांस रोक सकता है.
Image Credit: Unsplash
किंग कोबरा : ये है दुनिया का सबसे लंबा जहरीला सांप जिसका जहर एक बड़े हाथी को भी कुछ ही घंटों में मार सकता है.
Image Credit: Unsplash
सॉ-स्केल्ड वाइपर : भारत में पाए जाने वाला छोटा लेकिन खतरनाक यह बहुत आक्रामक होता है. हर साल यही सांप सबसे ज्यादा लोगों की मौत का कारण बनता है.
Image Credit: Unsplash
और देखें
ये वेट लॉस चाय अगर पी ली, तो XL से M हो जाएगा साइज़
घर पर स्किन ग्लोइंग बनाने वाले ये उबटन
Tshirt में आखिर T का क्या मतलब होता है?
मखाना काटकर क्यों खाना चाहिए?
Click Here