कुत्तों की टॉप 5 नस्लें, जिनके साथ बच्चें हैं सुरक्षित
Story created by Renu Chouhan
07/05/2025
आपके घर में छोटे बच्चे हैं और आप परिवार में कुत्ता लाना चाहते हैं.
Image Credit: Unsplash
तो आज आपको कुत्तों की 5 टॉप नस्ले दिखा रह हैं.
Image Credit: Unsplash
Image Credit: Unsplash
1. लैब्राडोर रिट्रीवर- इन डॉग्स को बच्चों के साथ खेलना काफी पसंद होता है. ये काफी शांत और वफादार होते हैं.
2. गोल्डन रिट्रीवर - इन कुतों को घर पर पालने के लिए सबसे बढ़िया पाया जाता है. ये कुत्ते काफी प्यारे होते हैं.
Image Credit: Unsplash
3. पग - साइज में छोटा और बच्चों का फेवरेट होता है ये पग. गर्मियों में इंसानों की तरह AC में रहना पसंद लगता है.
Image Credit: Unsplash
4. बीगल - खेलने कूदना पसंद होता है, बच्चों में आसानी से घुल-मील जाते हैं और काफी प्यारे होते हैं.
Image Credit: Unsplash
5. शिह त्ज़ू - साइज़ में छोटे, प्यारे और बच्चों के साथ इन्हें खेलना काफी पसंद होता है.
Image Credit: Unsplash
ये वो कुत्तों की ब्रीड है जो फ्लैट्स जैसी छोटी जगहों में परिवार के बीच अच्छे से रह पाते हैं.
Image Credit: Unsplash
और देखें
सत्तू की सुपर टेस्टी नमकीन शरबत की रेसिपी
गुड़ चना खाने के 7 जबरदस्त फायदे
भिंडी में मौजूद चिपचिपे पदार्थ को क्या कहते हैं?
दुनिया के 7 सबसे खतरनाक कुत्ते
Click Here