ये हैं बरसात में निकलने वाले सबसे ज़हरीले सांप

Byline - Sangya Singh

ये सीजन सिर्फ बारिश का ही नहीं बल्कि सांपों का भी है. इस मौसम में सबसे ज्यादा सांप बाहर निकलते हैं.

Image Credit: @snakes_of_india

Image Credit: @snakes_of_india

बारिश की वजह से बिलों में पानी भर जाता है तो सांप सूखी जगहों की तलाश में बिलों से बाहर भागने लगते हैं. 

Image Credit: @snakes_of_india

आमतौर पर 80 फीसदी सापों में ज़हर नहीं होता. लेकिन बरसात में निकलने वाले कुछ सांप बहुत जहरीले और खतरनाक होते हैं.

क्या आप जानते हैं कि बरसात के मौसम में कौन-कौन से सांप बाहर निकलते हैं और सबसे जहरीले सांप कौन से होते हैं.

Image Credit: Unsplash

स्पेक्टिकल कोबरा बहुत ही विषैला और खतरनाक होता है. यह सांप काटने के कुछ ही मिनटों बाद ही शिकार को मौत के घाट उतार सकता है.

Image Credit: @snake_king__cobra

रसेल वाइपर बहुत ही खतरनाक होता है. इसके काटने पर अगर तुरंत इलाज न किया जाए तो 40 मिनट के भीतर इंसान मर जाता है.

Image Credit: @insta_mobilographers

करैत सांप की गिनती देश के चार सबसे खतरनाक सांपों में की जाती है. इसे साइलेंट किलर तक कहा जाता है. 

Image Credit: @naturewild_life

कोबरा बहुत जहरीला माना जाता है. इसके काटने के 15 मिनट के भीतर इंसान की जान जा सकती है. 

Image Credit: Unsplash

रैट स्नेक के काटने से इंसान को घबराहट जरूर होती है लेकिन इनसे मौत का खतरा नहीं होता है. 

Image Credit: Unsplash

क्या आपने देखी दुनिया सबसे लंबी साइकिल...

Click Here