क्या आपने देखी दुनिया की सबसे लंबी साइकिल...

Byline - Sangya Singh

अबतक आपने बहुत तरह की साइकिल के बारे में सुना और देखा होगा, लेकिन अब आप देखेंगे दुनिया की सबसे लंबी साइकिल.

Video Credit: @guinnessworldrecords

Video Credit: @guinnessworldrecords

दुनिया की सबसे लंबी साइकिल 180 फीट, 11 इंच मापी गई है. जिसने विश्व की सबसे लंबी साइकिल का ‘गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड' भी बना लिया है. 

Video Credit: @guinnessworldrecords

इस हैरतअंगेज़ कारनामे का श्रेय नीदरलैंड के आठ इंजीनियरों को जाता है जिन्होंने इस कल्पना को सच कर दिखाया.

इस लंबी साइकिल ने 2020 में ऑस्ट्रेलियाई बर्नी रयान की बनाई साइकिल का रिकॉर्ड तोड़ा है. जो 155 फीट 8 इंच की थी.

Video Credit: @guinnessworldrecords

बता दें कि रिकॉर्ड तोड़ने वाली ये साइकिल सिर्फ रिकॉर्ड बनाने के लिए नहीं बनाई गई है, बल्कि इसपर सवारी भी की जा सकती है.

Video Credit: @guinnessworldrecords

इस साइकिल को बनाने वाली टीम को 39 साल के इवान शल्क ने लीड किया था, जो बचपन से ही ऐसी विशाल साइकिल बनाना चाहते थे.

Video Credit: @guinnessworldrecords

उन्होंने 2018 में इस प्रोजेक्ट पर काम शुरू किया था. इसके बाद वो अपने गांव ‘प्रिंसेनबीक' गए और वहां अपनी एक टीम बनाई. 

Video Credit: @guinnessworldrecords

आप इससे घूमते हुए अपने रोजमर्रा के काम नहीं निपटा सकते हैं. क्योंकि इसके लिए बहुत ज्यादा जगह की जरूरत होगी.

Video Credit: @guinnessworldrecords

घर की सीलिंग में 7 साल से पल रहा था यह ख़ौफ!

Click Here