Byline: Renu Chouhan
18/02/2025
दुनिया के 7 फल जो 'अमृत' हैं
Image credit: Unsplash
हमारे देश में कई तरह के फल हर मौसम मिलते हैं, लेकिन क्या आपको मालूम है कि कौन-सा किससे ज्यादा हेल्दी है?
Image credit: Unsplash
अगर नहीं, तो चलिए आज आपको बताते हैं 7 ऐसे फलों के बारे में जो आपके शरीर के लिए किसी अमृत से कम नहीं है. यानी ये दुनिया के सबसे ताकतवर फल हैं.
Image credit: Nasa
1. कीवी - विटामिन C, विटामिन E, आयरन, पोटैशियम, फॉस्फरोरस, फोलिक एसिड, बीटा कैरोटीन जैसे खनिज तत्वों से भरपूर कीवी, सबसे ताकतवर फल माना जाता है.
Image credit: Unsplash
2. आंवला - विटामिन सी, एंटीऑक्सीडेंट, कैल्शियम, आयरन, फाइबर, पोटैशियम, फ्लैवोनोइड्स और ऐन्थो साइनिन जैसे पोषक तत्वों से भरपूर आंवला सबसे हेल्दी फल है.
Image credit: Unsplash
3. अनार - अनार में फाइबर, विटामिन K,C, D और B, आयरन, पोटेशियम, जिंक कैल्शियम, मैग्नीशियम, आयरन और ओमेगा-6 फैटी एसिड और भी कई सारे तत्व पाये जाते हैं.
Image credit: Unsplash
4. एवोकाडो - हेल्दी फैट का सबसे अच्छा सोर्स है एवोकाडो. इसमें एंटीऑक्सीडेंट और विटामिन बी6, विटामिन E, विटामिन K, विटामिन A, फाइबर, कैल्शियम व पोटेशियम जैसे पोषक तत्व भी अच्छी मात्रा में पाए जाते हैं.
Image credit: Unsplash
5. ड्रैगन फ्रूट - स्वाद में न सही लेकिन एक्सपर्ट्स की मानें तो ये फल पेट, हड्डियों, इम्युनिटी, स्किन, बाल और अस्थमा आदि के लिए सबसे बेहतर होता है.
Image credit: Unsplash
6. खट्टे फल - संतरे, अंगूर, नींबू, मौसमी, आदि जैसे सभी खट्टे फल शरीर को सीजनल बीमारियों से बचाकर रखते हैं.
Image credit: Unsplash
7. सेब - सेब फाइटोन्यूट्रिएंट क्वेरसेटिन का सबसे बढ़िया स्रोत होता है. इससे शरीर में एलर्जी और इंफ्लेशन आदि से राहत मिलती है.
और देखें
अकबर इलाहाबादी के दिल को छू लेने वाले 10 शेर
सुबह पढ़ लें गौतम बुद्ध की कही ये 10 बातें, पूरा दिन रहेगा अच्छा
अंगूर खट्टे हैं या मीठे? बिना खाए इन 4 स्मार्ट तरीकों से करें पता
इन 4 राशियों को मिलेगा साल 2025 में प्यार ही प्यार
Click Here