जानिए क्यों सभी को मटके का पानी पीना चाहिए?

Story created by Renu Chouhan

05/04/2025

आज भी गांव-देहात में मटके का पानी पीते हैं और बीमारियों से मुक्त रहते हैं.

Image Credit:  Pixabay

यहां आपको भी बता रहे हैं कि आखिर क्यों आपको भी मटके का ही पानी पीना चाहिए.

Image Credit:  Pixabay

1. गला नहीं होगा खराब - फ्रिज का पानी गला खराब करता है, लेकिन मटके का पानी प्राकृतिक ठंडक देता है.

Image Credit:  Unsplash

Image Credit:  Unsplash

2. शुद्ध पानी - मिट्टी के घड़े में मौजूद नैचुरल फिल्ट्रेशन गुण पानी से गंदगी को खुद ही बाहर निकाल देते हैं.

3. पाचन सुधारे - मिट्टी में पाए जाने वाले मिनरल्स जैसे मैग्नीशियम और सिलिका पाचन तंत्र को मज़बूत करते हैं.

Image Credit:  Unsplash

4. इम्युनिटी बढ़ाए - मिट्टी में मौजूद मिनरल्स शरीर की रोग-प्रतिरोधक क्षमता को बेहतर बनाने में मदद करते हैं.

Image Credit:  Unsplash

5. गैस से राहत - गर्मियों में होने वाली एसिडिटी और गैस जैसी समस्याओं से यह पानी राहत देता है.

Image Credit:  Unsplash

6. इको-फ्रेंडली - मिट्टी के बर्तन इको-फ्रेंडली होते हैं और इससे प्लास्टिक की बोतलों का उपयोग कम होता है.

Image Credit:  Unsplash

नोट - नया मटका इस्तेमाल करने से पहले उसे 24 घंटे तक पानी में भिगोकर रखें. मटके को हर 2–3 दिन में साफ करें.

Image Credit:  Unsplash

और देखें

ये वेट लॉस चाय अगर पी ली, तो XL से M हो जाएगा साइज़

किन लोगों को हार्ट अटैक का खतरा ज्यादा होता है?

क्या संतरे और कीनू पर आपको भी उल्लू बनाता है फलवाला, फर्क समझिए

बदलते मौसम में स्किन को बचाएंगे ये 7 टिप्स

Click Here