@Instagram/saanandverma
Created By: Ruchi Pant भारतीय संगीत के प्रमुख शास्त्रीय राग
23/01/25
राग यमन: यह राग को शाम के समय गाया जाता है. इसकी मधुरता और शांत ध्वनि मन को सुकून देती है.
Image Credit-Pexels राग भैरव: सुबह के समय गाया जाने वाला यह राग गंभीर और शांत भावनाओं को व्यक्त करता है.
Image Credit-Pexels राग दरबारी: यह राग को तानसेन ने अकबर के दरबार में विकसित किया था. इसकी गहराई और ठहराव इसे खास बनाते हैं.
Image Credit-Pexels राग भीमपलासी:यह राग दोपहर के समय गाया जाता है और शांति और करुणा का अनुभव कराता है.
Image Credit-Pexels राग केदार: रात के समय गाया जाने वाला यह राग भक्ति और श्रद्धा का भाव प्रकट करता है.
Image Credit-Pexels राग पीलू : यह अक्सर लोक संगीत और ठुमरी में उपयोग किया जाता है.
Image Credit-Pexels राग तिलक कामोद: रात के शुरुआती हिस्से में गाया जाने वाला यह राग उल्लास और उत्सव का प्रतीक है.
Image Credit-Pexels