@Instagram/saanandverma
Byline - Shikha Sharma Mahakumbh 2025: ये हैं नागा साधु बनने की शर्तें
12/12/2024
Image credit: ANI महाकुंभ का आयोजन होने वाला है, ऐसे में नागा साधुओं को लेकर भी चर्चाएं होनी लगी हैं.
Image credit: ANI नागा साधु बनना आसान नहीं है, इसके लिए उन्हें कड़े नियमों का पालन करना पड़ता है. आइए जानते हैं इन नियमों के बारे में.
Image credit: Pexels नागा साधु बनने की पहली शर्त होती है आजीवन ब्रह्मचर्य. खुद पर कंट्रोल करने की स्थिति को कई तरह से परखा जाता है.
Image credit: Pexels वस्त्रों का त्याग नागा साधु बनने दूसरी शर्त है. हालांकि कुछ नागा साधु गेरुआ वस्त्र भी पहनते हैं, जो कि अखाड़ों के नियम से तय होता है.
Image credit: Pexels अधिकांश नागा साधु केवल भस्म को अपना वस्त्र मानते हैं.
Image credit: ANI नागा साधुओं को शिखा सूत्र (चोटी) का परित्याग करना होता है. वे या तो अपने पूरे बाल त्यागते हैं या फिर उन्हें संपूर्ण जटा धारण करना होता है.
Image credit: Pexels नागा साधुओं को भिक्षा मांग कर ही भोजन करना होता है. परंपरानुसार, एक दिन में वे सात घरों से भिक्षा ले सकते हैं.
Image credit: Pexels आपको जानकार हैरानी होगी कि मौसम कोई भी हो, नागा साधु केवल धरती पर ही सो सकते हैं.
Image credit: Pexels सन्यासी को छोड़कर नागा साधु अन्य किसी को प्रणाम नहीं करते हैं.
और देखें
आखिर नागा साधु कपड़े क्यों नहीं पहनते हैं?
Click here