लेने वाले थे तलाक, अब हैं जुड़वां बच्चों के पैरेंट्स, कौन है टीवी का ये कपल
Story created by Shikha Sharma
टीवी इंडस्ट्री में कई ऐसे कपल हैं, जिन्होंने पहले शादी की और बाद में तलाक ले लिया.
Instagram/@kaurdalljiet
लेकिन कुछ कपल ऐसे भी हैं, जिन्होंने तलाक का फैसला करने के बाद खुद को समय दिया और आज हंसी-खुशी जी रहे हैं.
Instagram/@iamramkapoor
इन्हीं में से एक जोड़ी है रुबिना दिलैक और अभिनव शुक्ला की.
Instagram/@rubinadilaik
'बिग बॉस 14' की विनर रहीं रुबिना ने शो के दौरान बताया था कि एक समय था जब अभिनव और वह तलाक लेना चाहते थे.
Instagram/@rubinadilaik
रुबिना ने बताया था कि उनके पैरेंट्स को भी ये नहीं पता था कि कपल की शादी सही नहीं चल रही है.
Instagram/@rubinadilaik
इसी दौरान बिग बॉस 14 का शो आ गया और दोनों इस शो में अपनी शादी को एक और मौका देने आ गए.
Instagram/@rubinadilaik
कपल का ये फैसला सफल भी रहा. अभी हाल ही में रुबिना ने 2 जुड़वां बेटियों को जन्म दिया है.
Instagram/@rubinadilaik
जून 2018 में, रुबिना दिलैक ने अपने होमटाउन शिमला में अभिनव शुक्ला से शादी की थी.
Instagram/@rubinadilaik
रुबिना दिलैक एक टेलीविजन एक्ट्रेस हैं जिन्होंने छोटी बहू, पुनर्विवाह, शक्ति: अस्तित्व का अहसास, जैसे पॉपुलर शो में काम किया था.
Instagram/@rubinadilaik
वहीं अभिनव शुक्ला 'एक हज़ारों में मेरी बहना है', 'हिटलर दीदी', और 'बदलते रिश्तों की दास्तां 'जैसे सीरियलों में नजर आ चुके हैं.
Instagram/@rubinadilaik
और देखें
कोलकाता अंडरवाटर मेट्रो की ये हैं खासियतें
'12th Fail' की तैयारी के दौरान जल गई थी विक्रांत मैसी की स्किन
कोई था टैरो कार्ड रीडर, किसी ने किया कॉल सेंटर में काम... जानें टीवी सितारों के प्रोफेशन
क्या खो गया है आपका आधार कार्ड? तुरंत कर लें ये काम
Click Here