Lok Sabha Elections 2024: उत्तर प्रदेश में यादव परिवार के ये 5 सदस्य लोकसभा में आएंगे नजर
Story created by Aishwarya Gupta
समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव और उनके परिवार के चार अन्य सदस्यों ने अपनी-अपनी सीटें जीती हैं.
Image credit: ANI
समाजवादी पार्टी ने 36 सीटें जीतकर और एक पर बढ़त बनाकर उत्तर प्रदेश में खुद को सबसे बड़ी पार्टी के रूप में स्थापित किया.
Image credit: ANI
अखिलेश यादव ने अपने प्रतिद्वंद्वी बीजेपी के सुब्रत पाठक को 1,70,922 वोटों से हराया.
Image credit: ANI
वहीं, अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव ने मैनपुरी लोकसभा सीट जीती और उन्होंने बीजेपी के जयवीर सिंह को 2,21,639 वोटों के अंतर से हराया.
Image credit: IANS
आज़मगढ़ में धर्मेंद्र यादव ने बीजेपी के दिनेश लाल यादव निरहुआ को 1,61,035 वोटों से हराया.
Image credit: PTI
इसी के साथ फिरोजाबाद में अक्षय यादव को 5,43,037 वोट मिले, जबकि भाजपा के विश्वदीप सिंह को 4,53,725 वोट मिले.
Image credit: ANI
बदायूं में अखिलेश यादव के चाचा और एसपी नेता शिवपाल यादव के बेटे आदित्य यादव को 5,01,855 वोट मिले.
Image credit: ANI
आदित्य यादव ने बीजेपी के दुर्विजय सिंह शाक्य को 34,991 वोटों के अंतर से हराया.
Image credit: ANI
और देखें
दीपिका कक्कड़-शोएब इब्राहिम के घर इफ्तार पार्टी में पहुंचीं फराह खान
पंजाब की 'कैटरीना' शहनाज गिल के बचपन की वो तस्वीरें, जिन्हें देख आप कहेंगे- सो क्यूट
'देवों के देव महादेव' फेम सोनारिका भदौरिया ने हनीमून से शेयर की तस्वीरें, पति संग हुई रोमांटिक
पहली इफ्तारी पर कुर्ता-पजामा और टोपी लगाए दिखे दीपिका ककर और शोएब इब्राहिम के बेटे
Click Here