PTI04_23_2024_000098B-vuqogmeexh.jpg
NDTV India
@Instagram/saanandverma 
Story  created by Shikha Sharma

सेल्‍फी, मंदिर के दर्शन, डांस... कंगना रनौत का चुनाव प्रचार अभियान है जोरों पर

06/05/2024
ANI_20240414203L-wqwynlcjxd.jpg

कंगना रनौत हिमाचल प्रदेश से लोकसभा चुनाव लड़ने वाली पहली बॉलीवुड सेलिब्रिटी हैं. 

Image credit: ANI
PTI05_04_2024_000271B-anxxdzdpdd.jpg

अपने चुनाव प्रचार के दौरान कंगना आम जनता के साथ कभी डांस करती हुईं, तो कभी उनसे बातचीत करती हुई नजर आती हैं.

Image credit: PTI
PTI05_04_2024_000273B-wblrzjafaw.jpg

वह अब तक छोटी सभाओं और रोड शो पर ध्यान केंद्रित कर रही हैं, जहां लोग पहले उन्हें करीब से देखने की कोशिश करते हैं और फिर संभावित रूप से "क्वीन" स्टार के साथ फोटो खिंचवाते हैं.

Image credit: PTI

कंगना को भाजपा ने मंडी लोकसभा सीट से मैदान में उतारा है. 

Image credit: PTI

प्रचार अभियान के दौरान एक्‍ट्रेस कंगना रनौत ने मंडी के भरमौर में चौरासी मंदिर परिसर में पूजा-अर्चना की.

Image credit: ANI

इतना ही नहीं प्रचार के दौरान कंगना अपने ट्रेडिशनल लुक में भी नजर आ रही हैं.

Image credit: PTI

हिमाचल प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह मंडी संसदीय सीट से कंगना के प्रतिद्वंद्वी हैं.

Image credit: PTI
NDTV India

और देखें

रुबीना दिलैक के एक्स ब्वॉयफ्रेंड पर भड़के पति अभिनव शुक्ला, अविनाश को जमकर सुनाई खरी-खोटी

click here