iseeratkapoor_1701069082_3245125122624112513_34093719797-dyfufeloyk.jpg
NDTV

रुबीना दिलैक के एक्स ब्वॉयफ्रेंड पर भड़के पति अभिनव शुक्ला, अविनाश को जमकर सुनाई खरी-खोटी

Story By Aishwarya Gupta

NDTV
04/05/2024
iseeratkapoor_1710838820_3327079628851897616_34093719797-pmsvasesuq.jpg

बिग बॉस सीजन 13 की विनर रुबीना दिलैक को टीवी सीरियल छोटी बहू से खूब पॉपुलैरिटी मिली थी. 

Instagram/@rubinadilaik

iseeratkapoor_1710838820_3327079628851788343_34093719797-yjcoiofnyd.jpg

इस शो में रुबीना के साथ टीवी एक्टर अविनाश सचदेव ने लीड रोल निभाया था. शो में साथ काम करते-करते दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो गया था.

Instagram/@avinashsachdev

iseeratkapoor_1708420324_3306791812861281004_34093719797-sarlofezhy.jpg

रुबीना दिलैक और अविनाश सचदेव ने एक-दूसरे को सालों तक डेट किया था. देखते ही देखते दोनों टीवी के पावर कपल कहे जाने लगे. 

Instagram/@avinashsachdev

लेकिन साल 2013 में दोनों ने ब्रेकअप कर लिया था. कहा जाता है कि अविनाश ने रुबीना दिलैक को चीट किया था.

Instagram/@rubinadilaik

बीते दिनों एक इंटरव्यू में अविनाश सचदेव ने एक्स गर्लफ्रेंड रुबीना दिलैक के बारे में बात की और उन्हें पॉजेसिव और इनसिक्योर बताया था. 

Instagram/@avinashsachdev

अविनाश के इस बयान के बाद अब रुबीना के पति अभिनव शुक्ला ने अपनी चुप्पी तोड़ी है और उन्हें खूब खरी-खोटी सुनाई है. 

Instagram/@avinashsachdev

एक इंटरव्यू के दौरान अभिनव शुक्ला ने अविनाश सचदेव पर नाराजगी जाहिर करते हुए उन्हें पास्ट रिलेशनशिप से उबरने की सलाह दी. 

Instagram/@rubinadilaik

एक्टर ने कहा, "मैं हर यंगस्टर्स को सलाह दे रहा हूं जो डेट कर रहे हैं, रिलेशनशिप में हैं और अपनी जिंदगी को बर्बाद नहीं करना चाहते हैं, जब रिलेशनशिप खत्म हो जाता है तो यह खत्म हो जाता है."

Instagram/@rubinadilaik

"मर्द बनो. उस लड़की के बारे में बात मत करो. पिछली बातों के बारे में कोई बात मत करो, क्योंकि इससे कुछ नहीं होगा."

Instagram/@rubinadilaik

अभिनव ने यह भी कहा कि अविनाश उनकी पत्नी के बारे में क्या कह रहे हैं, इनसे उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता है.

Instagram/@rubinadilaik

NDTV

और देखें

अनुपमा की जिंदगी में फिर लौटने वाली हैं खुशियां? शो में जल्द देखने को मिलेंगे ये ट्विस्ट

क्या हिना ने रचा ली शादी? माथे पर बिंदी और मांग में सिंदूर लगाए नजर आईं एक्ट्रेस ने किया खुलासा

एक-साथ अस्पताल में भर्ती हुए अंकिता और विक्की, तस्वीरों में कपल की हालत देख परेशान हुए फैंस

'अनुपमा' की श्रुति ने सेट से शेयर किया अपना ग्लैमरस लुक, दीवाने हुए फैंस रूपाली गांगुली को भूले

Click Here