फिर की रीड हॉफमैन ने भविष्‍यवाणी, जानें अबकी बार किस पर होगा खतरा

Byline: Shikha Sharma

26/07/2024

LinkedIn के को फाउंडर रीड हॉफमैन ने इंटरनेट पर एक और भविष्यवाणी कर हलचल मचा दी है. 

Image credit: Unsplash

Image credit: NDTV

इस बार रीड हॉफमैन ने 9-5 की जॉब करने वालों के बारे में अपने विचार रखे हैं. 

हाल ही में जारी एक वीडियो क्लिप में, हॉफमैन ने बताया कि AI और ऑटोमेशन, संभवतः '9-5 हैम्स्टर व्हील' पर कब्‍जा कर लेंगे.

Image credit: Unsplash

हॉफमैन की मानें तो 2034 तक 9-5 की जॉब इतिहास बन जाएगी.

Image credit: Unsplash

उन्हें लगता है कि आने वाले समय में एम्पलाई जरूरी नहीं नौकरी करें, बल्कि वे कॉन्‍ट्रेक्‍ट के जरिए काम करेंगे. 

X/@nealtaparia

उद्यमी और निवेशक नील तापरिया ने हॉफमैन का ये वीडियो शेयर किया है.

Image credit: Unsplash

इससे पहले हॉफमैन ने 1997 में ही सोशल मीडिया, शेयरिंग इकोनॉमी और AI की क्रांति की भविष्‍यवाणी की थी.

X/@nealtaparia

ChatGPT के आने से कुछ दशक पहले ही हॉफमैन ने यह भविष्‍सवाणी की थी. 

Image credit: Unsplash

ChatGPT के बाजार में आने के कुछ ही दिनों में दुनिया भर में लाखों नौकरियां अप्रासंगिक हो गईं. 

Image credit: Unsplash

कई कंपनियों ने अपने कर्मचारियों को AI तकनीकों के साथ काम करने के लिए ट्रेनिंग देना शुरू कर दिया.

Image credit: Unsplash

और देखें

कारगिल के पास मौजूद ये गांव है बहुत खास

26 July का इतिहास: 2005 में आई बाढ़ ने महाराष्ट्र में हज़ारों लोगों की ली जान

सांपों का मेला: बच्चे भी गले में सांप लिए घूमते हैं यहां

आखिर वेलेंटाइन वीक में कैसे शामिल हुआ चॉकलेट डे

Click Here