सज रही अयोध्‍या नगरी, सड़कों से लेकर दीवारों तक... सब ओर राम ही राम

Image credit: Getty

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के शनिवार को अयोध्या का दौरा करने से पहले उत्तर प्रदेश के इस शहर को फूलों से सजाया जा रहा है.

X/@ChampatRaiVHP

‘राम पथ' के बीच में स्थापित बिजली के सजावटी खंभों के चारों ओर नारंगी और पीले रंग के गेंदे के फूलों की माला लपेटी जा रही हैं.

Image credit: PTI

देश के अलग-अलग हिस्सों से आए कई श्रमिक राम कथा पार्क में फूलों से कलात्मक आकार बना रहे हैं.

Image credit: PTI

सजावट के लिए भगवान राम, उनके धनुष एवं तीर, भगवान हनुमान, धार्मिक तिलक आदि की छवियों से प्रेरणा ली गई है.

Image credit: PTI

आज रामलला की 3 में से एक मूर्ति का  चयन होगा. ट्रस्ट के सदस्य चुनाव के ज़रिए तीन अलग अलग कलाकारों द्वारा बनाई गई मूर्तियों में से एक का चयन करेंगे.

X/@Martinelli14Szn

आर्टिस्‍ट अशोक और कविता भानुशाली ने फूलों पर भगवान राम और मंदिर को उकेरा है.

Image credit: PTI

अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि मंदिर को अंतिम रूप देने के लिए तेजी से काम किया जा रहा है. पीएम मोदी 22 जनवरी को मंदिर का उद्घाटन करेंगे.

X/@ChampatRaiVHP

राम की नगरी में दुकानों को भी सजाया जा रहा है. शॉप्‍स के शटर पर जय श्री राम लिखा जा रहा है.

Image credit: PTI

‘सूर्य स्तंभों' से सज रही अयोध्‍या नगरी, राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले ऐसा है यहां का नजारा

Image credit: Getty
क्लिक करें