@Instagram/saanandverma
Image Credit: ANI
‘सूर्य स्तंभों' से सज रही अयोध्या नगरी, राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले ऐसा है यहां का नजारा
अयोध्या में अगले महीने होने वाले राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले शहर की एक प्रमुख सड़क को सूरज की थीम वाले ‘सूर्य स्तंभों' से सजाया जा रहा है.
Image Credit: PTI
अयोध्या नगरी को बेहद खूबसूरत अंदाज से सजाया जा रहा है. दुकानों के शटर पर जय श्री राम का नारा लिखा नजर जा रहा है.
Image Credit: PTI
30 फुट ऊंचे हर स्तंभ में एक सजावटी गोला है, जो रात में लाइट जलने पर सूर्य जैसा दिखता है.
Image Credit: PTI
उत्तर प्रदेश लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के अयोध्या संभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि ऐसे 40 स्तंभ ‘धर्म पथ' मार्ग पर लगाए जाएंगे, जो नया घाट के पास लता मंगेशकर चौक को अयोध्या बाईपास से जोड़ता है.
Image Credit: ANI
अधिकारी ने कहा कि प्रत्येक स्तंभ पर एक विशेष फाइबर से बना डेकोरेटेड कवर है, जिसमें ‘जय श्री राम' का नारा, भगवान हनुमान की गदा और अन्य सजावटी चीजें लगाई गई हैं.
Image Credit: PTI
काले रंग से रंगी फाइबर के सरफेस पर बर्निश तांबे का पाउडर लगाया गया है जबकि ओर्ब स्पेशल ग्लास फाइबर से बना है जो इसे शाइन देता है.
Image Credit: ANI
स्ट्रीट लाइट पोल और सजावटी पोल के निर्माता और आपूर्तिकर्ता, सनसिटी इनोवेशन ने नासिक में अपने संयंत्र में सूर्य-थीम वाले स्तंभों के लिए कास्टिंग कार्य को अंजाम दिया है.
Image Credit: PTI
अयोध्या की सड़कों पर लगेंगे इंस्ट्रक्शन बोर्ड, कुछ रास्तों पर बैन हो सकते हैं ई-रिक्शा
click here Image Credit: Pexels