@Instagram/saanandverma 
Image Credit: Unsplash
Byline: Renu Chouhan

आखिर इस 'आम' को लंगड़ा किसने बनाया?

इससे पहले हमने जाना था कि दशहरी आम को ये नाम आखिर कहां से और कैसे मिला था, लेकिन आज आपको बताते हैं लंगड़ा आम की कहानी.

Image Credit: Pixabay

पहले बता दें, लगड़ा आम सबसे मीठे और रसीले आमों की कैटेगरी में से एक है. जो बरसात के मौसम में खूब बिकते हैं.

Image Credit: Unsplash

तो इस लंगड़ा आम को लेकर एक कहानी है कि बनारस में रहने वाला एक शख्स जब भी आम खाता, तो उसके बीज को अपने आंगन में गाढ़ देता.


Image Credit Unsplash

ये लंगड़ा एक पैर से ही ठीक से चल पाता था, इसीलिए इसका परिवार और आस-पास के लोग इसे लंगड़ा कहकर बुलाया करते थे.


Image Credit Pixabay

उसके आंगन से ही कई आम के पेड़ उगे और उस पर बड़े-बड़े आम आने लगे, ये आम जब लोगों ने खाए तो उन्हें बड़े स्वाद लगे.

Image Credit: Unsplash

ऐसे रसीले और बड़े आम उन्होंने पहले कभी नहीं खाए थे, इसीलिए पूरे बनारस में इस शख्स के 'लंगड़ा आम' प्रसिद्ध हो गए.

Image Credit: Pixabay

और धीरे-धीरे ये लंगड़ा आम पूरी दुनिया में छा गए,लेकिन बनारस जैसा लंगड़ा आम का स्वाद कहीं और उगे आमों से नहीं मिल पाया.

Image Credit: Lexica

इसीलिए आज भी बाज़ारों में बनारस के लंगड़ा आम बहुत फेसम हैं.

Image Credit: Lexica

और देखें

तो ये हैं 'आम के बाप', जिन्होंने दुनिया को दिया दशहरी आम

क्लिक करें