Byline: Ruchi Pant

26/09/25

क्या एयरपोर्ट का Duty Free शॉप सच में सस्ता होता है?

Image credit: Unsplash

ड्यूटी-फ्री शॉप्स पर टैक्स और कस्टम ड्यूटी नहीं ली जाती है.

Image credit: Unsplash

कई लोग मानते हैं कि यहां की चीज़ें हमेशा बाहर से सस्ती होती हैं.

Image credit: Unsplash

असलियत यह है कि कुछ ब्रांडेड शराब, परफ्यूम और कॉस्मेटिक्स ही सस्ते मिलते हैं. 

Image credit: Pexels

मोबाइल, गैजेट्स और कपड़े अक्सर बाहर की दुकानों से ज्यादा महंगे हो सकते हैं.

Image credit: Unsplash

कई बार एयरपोर्ट शॉप्स पर लिमिटेड ऑफर और पैकेज डील्स भी मिलती हैं.

Image credit: Unsplash

यात्रियों को खरीदारी से पहले दाम की तुलना ज़रूर करनी चाहिए.

Image credit: Unsplash

सही समझदारी से ड्यूटी-फ्री शॉप्स वाकई में पैसे बचाने का मौका दे सकती हैं.

और देखें

 इस राजा ने 16वीं शताब्दी में बनवाए 1700 सराय

भारत के 100 रुपये यहां 2000 रुपये के बराबर हैं

 बुर्ज खलीफा के टॉप फ्लोर से कैसा दिखता है नीचे का नजारा? 

आखिर वेलेंटाइन वीक में कैसे शामिल हुआ चॉकलेट डे

Click Here