@Instagram/saanandverma 
Story created by Aishwarya Gupta 

इस तारीख से पहले घर बैठे फ्री में अपडेट कराएं अपना आधार कार्ड, जान लें डेडलाइन और प्रोसेस 

आज के समय में सबसे जरूरी डॉक्युमेंट आधार कार्ड है. आधार कार्ड का होना तो ज़रूरी है ही, साथ ही उसका अपडेट होना भी बेहद ज़रूरी है. 

Instagram/@aadhaar_official

सरकार ने आधार कार्ड अपडेट करने के लिए देश के करोड़ों लोगों को बड़ी राहत दी है. 

Instagram/@aadhaar_official

इसके तहत सरकार ने फ्री में आधार कार्ड डिटेल्स को अपडेट करने की डेडलाइन को 14 मार्च 2024 से बढ़ा कर 14 जून 2024 कर दिया है. 

Instagram/@aadhaar_official

इसका मतलब है कि अब आधारहोल्डर्स को अपने आधार में आईडेंटिटी और एड्रेस प्रूफ अपलोड कर इसे अपडेट करने के लिए 4 महीने का समय और मिल गया है.

Instagram/@aadhaar_official

घर बैठे आप myAadhaar पोर्टल पर जाकर फ्री में आधार डेमोग्राफिक अपडेट कर सकते हैं. ये फ्री सर्विस केवल myAadhaar पोर्टल पर ही उपलब्ध है.

Instagram/@aadhaar_official

वहीं, अगर आप आधार सेंटर जाकर अपना आधार अपडेट कराते हैं तो आपको इसके लिए 50 रुपये फीस के तौर पर देने होंगे. 

Instagram/@aadhaar_official

आधार कार्ड सरकारी योजना का लाभ लेने, बैंक अकाउंट खोलने, सिम कार्ड खरीदने,घर खरीदने या फिर पैसे से जुड़े किसी भी काम के लिए जरूरी है. 

Instagram/@aadhaar_official

इसी के साथ फिक्स्ड डिपॉजिट, म्यूचुअल फंड आदि में निवेश करने के लिए भी आधार कार्ड जरूर माना जाता है.

Instagram/@aadhaar_official

और देखें

'अनुपमा' में ससुर वनराज के अमेरिका जाते ही वेकेशन पर निकली डिंपी, शेयर की ग्लैमरस तस्वीरें

click here