जानें कौन हैं गीता
रबारी, जिनका भजन 'श्री राम घर आए' सुन पीएम मोदी ने बांधे तारीफों के पुल

Instagram@geetabenrabariofficial

इन दिनों देश भर में राम मंदिर की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं. वहीं, राम मंदिर के गर्भगृह में 22 जनवरी को रामलला को विराजमान किया जाएगा.

Image Credit: ANI

इन सभी के बीच कई जाने माने सिंगर्स लगातार भगवान के भजन में खोए हुए हैं और नए-नए भजन बना रहे हैं. 

Instagram@geetabenrabariofficial

हाल ही में सिंगर गीता रबारी ने भगवान राम पर एक भावुक भजन तैयार किया है, जो यूट्यूब पर रिलीज होते ही छा गया. पीएम मोदी ने भी इस भजन को सुन इसकी जमकर तारीफ की है. 

Instagram@geetabenrabariofficial

गीता रबारी लोकगीतों की दुनिया में एक लोकप्रिय नाम हैं. गुजराती सिंगर गीता रबारी का जन्म 31 दिसंबर 1996 को कच्छ में हुआ था. वह "कच्छी कोयल" के नाम से फेमस हैं.

Instagram@geetabenrabariofficial

गीता बेन रबारी ने इसी साल 1 जनवरी को 'श्री राम घर आए' रिलीज की थी. 7 मिनट से ज्यादा के इस भजन को यूट्यूब पर अब तक 6 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. इसे सुनीता जोशी ने कंपोज किया है.

Instagram@geetabenrabariofficial

गीता बेन रबारी ने 2017 में अपने हिट ट्रैक 'रोना शेर मा' के साथ अपने सिंगिंग करियर की शुरुआत की थी.

Instagram@geetabenrabariofficial

गीता रबारी का पहला गाना 'रोना शेर मा' यूट्यूब पर 500 मिलियन से ज्यादा व्यूज पाने वाला पहला गुजराती ट्रैक है.

Instagram@geetabenrabariofficial

इसी के साथ एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, पिछले साल अक्टूबर में, गीता रबारी ने अंधेरी के होली फैमिली ग्राउंड में मुंबई के सबसे बड़े नवरात्रि कार्यक्रम 'चोगाड़ा रे नवरात्रि उत्सव' में अपना पहला परफॉर्मेंस दिया था.

Instagram@geetabenrabariofficial

असम के गोलाघाट में बस और ट्रक के बीच हुई भयानक टक्कर, हादसे में 12 की मौत और कई घायल 

Image credit: ANI

Click Here