जानें, PM मोदी की अमेरिका की पहली राजकीय यात्रा में क्या-क्या हासिल हुआ

Instagram/@narendramodi

हथियारबंद ड्रोन: भारत द्वारा जनरल एटॉमिक्स के MQ-9 'रीपर' हथियारबंद ड्रोन की खरीद पर मेगा डील की घोषणा हुई है.



Image Credit: Pexels

अंतरिक्ष: भारत और अमेरिका 2024 में एक भारतीय अंतरिक्ष यात्री को अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) पर भेजने के लिए सहयोग कर रहे हैं. 

Image Credit: Pexels

भारत ने आर्टेमिस समझौते में शामिल होने का भी फैसला किया है. NASA और ISRO 2024 में ISS के लिए एक संयुक्त मिशन पर सहमत हुए हैं.

Image Credit: Pexels

व्यवसाय: सेमीकंडक्टर विनिर्माण - प्रधानमंत्री मोदी ने भारत में सेमीकंडक्टर विनिर्माण को बढ़ावा देने के लिए अमेरिकी चिप-निर्माता माइक्रोन टेक्नोलॉजी को आमंत्रित किया.

Instagram/@narendramodi

प्रधानमंत्री मोदी ने प्रक्रिया प्रौद्योगिकी और उन्नत पैकेजिंग क्षमताओं के विकास के लिए भारत में एप्लाइड मैटेरियल्स को भी आमंत्रित किया. 

Instagram/@narendramodi

PM मोदी ने जनरल इलेक्ट्रिक को भारत में विमानन और नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में बड़ी भूमिका निभाने के लिए भी आमंत्रित किया.

Instagram/@narendramodi

कूटनीति: दोनों देशों के नागरिकों के बीच संबंधों को बढ़ावा देने के लिए अमेरिका बेंगलुरू और अहमदाबाद में दो नए वाणिज्य दूतावास (कॉन्स्यूलेट) खोलेगा, जबकि भारत सिएटल में एक मिशन स्थापित करेगा.

Instagram/@narendramodi

एच-1बी वीसा: अमेरिका अब ऐसा एच-1बी वीसा पेश करने के लिए तैयार है, जिसे देश में रहकर ही रीन्यू किया जा सकेगा. 

Instagram/@narendramodi

रक्षा: भारत में होगा लड़ाकू जेट इंजनों का संयुक्त उत्पादन. एक ऐतिहासिक समझौते में GE एयरोस्पेस ने भारतीय वायुसेना के हल्के लड़ाकू विमानों (LCA) 'Mk2 तेजस' के लिए संयुक्त रूप से लड़ाकू जेट इंजनों का उत्पादन करने के लिए हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) के साथ एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए.

Instagram/@narendramodi

अमेरिका में भारतीय मूल के लोगों का दबदबा

PM मोदी के US दौरे के दौरान रेस्टोरेंट में मिलेगी स्पेशल 'मोदी जी थाली'

व्हाइट हाउस की कुछ रोचक खासियतें

अमेरिकी कंपनी में बड़े भारतीय अधिकारियों का रुतबा

और देखें

click here