@Instagram/saanandverma 
04/09/2024
Byline Aishwarya Gupta

अभी जान लीजिए एक्सपायरी, बेस्ट बिफोर और यूज बाय डेट में क्या है फर्क? 

कुछ खाने की चीज़ हो, पीने की हो या फिर कोई ब्यूटी प्रोडक्ट, हर चीज़ पर एक्सपायरी डेट लिखी आती है. 

Image Credit: Pexels

हर कोई एक्सपायरी डेट तो समझ लेता है, लेकिन ज्यादातर लोगों को बेस्ट बिफोर और यूज बाय का मतलब पता नहीं होता है.

Image Credit: Pexels

यदि आप भी इसे लेकर उलझन में है तो चिंता न करें, आज हम आपको इन तीनों मतलब समझा देंगे. 

Image Credit: pexels

आमतौर पर लोग इन तीनों को एक ही समझते हैं, मगर ऐसा नहीं है. तीनों के अलग-अलग अर्थ हैं. सही जानकारी न हो के चलते हम कभी-कभार ऐसी चीजें भी इस्तेमाल कर लेते हैं, जिन्हें किया नहीं जाना चाहिए. 

Image Credit: pexels

एक्सपायरी डेट वह तारीख है, जिसके बाद प्रोडक्ट को इस्तेमाल करना सेहत के लिए खतरा बन सकता है. 

Image Credit: Pexels

आमतौर पर दवाई या ऐसे उत्पादों पर एक्सपायरी डेट लिखी जाती है, जो 2-3 साल बाद एक्सपायर हो जाते है. 

Image Credit: Pexels

बेस्ट बिफोर का मतलब यह नहीं है कि उस तारीख के बाद प्रोडक्ट खराब हो जाएगा. इसका मतलब है कि इस तारीख तक वह प्रोडक्ट अपने सबसे अच्छे स्वाद, बनावट और क्वालिटी में रहेगा. 

Image Credit: Pexels

इस तारीख के बाद भी प्रोडक्ट सुरक्षित हो सकता है, लेकिन उसकी क्वालिटी में थोड़ी कमी आ सकती है. 

Image Credit: Pexels

यूज बाय डेट एक तरह से उसे कंज्यूम या इस्तेमाल कर लेने की अंतिम तारीख होती है. इसका मतलब है कि इस तारीख तक प्रोडक्ट का इस्तेमाल जरूर कर लें, इसके बाद वह सुरक्षित नहीं रहेगा. 

Image Credit: Pexels 

यह एक्पायरी डेट की तरह ही है. खासकर ताजा खाने-पीने की चीजें और जल्दी खराब होने वाली चीजों पर एक्सपायरी के बजाय 'यूज बाय डेट' लिखने का चलन है.

Image Credit: Pexels 

और देखें

1 सितंबर से होने वाले हैं ये बड़े बदलाव, जेब पर भी पड़ सकता है असर 

click here