संतरा खरीदते वक़्त इन कमाल की ट्रिक्स का करें इस्तेमाल, झट से पता चलेगा मीठा है या खट्टा 

Byline Aishwarya Gupta

19/12/2024

सर्दियों का मौसम आते ही संतरों का भी मौसम आ जाता है. संतरे में भरपूर मात्रा में विटामिन C और कई एंटीऑक्सीडेंट्स गुण पाए जाते हैं, जो इम्यूनिटी को बूस्ट करते हैं. 

Image credit: Unsplash 

लेकिन कई बार जब हम बाजार से संतरे खरीद कर लाते हैं, तो वे खट्टे और बेस्वाद निकल जाते हैं. जिसे खाने के बाद मन भी खराब हो जाता है. 

Image credit: Unsplash 

ऐसे में अगर आप भी खट्टे संतरे खरीदने से बचना चाहते हैं और मीठे-रसीले संतरे की पहचान करना चाहते हैं, तो ये ट्रिक्स आपके काम ज़रूर आएंगी. 

Image credit: Unsplash 

अगर संतरा पिलपिला हो या इसकी त्वचा में कोई नुकसान हो, तो उसे न लें. क्योंकि वह सड़ा हुआ हो सकता है और स्वाद में खट्टा भी हो सकता है.

Image credit: Unsplash 

आप संतरे की खुशबू से भी उसकी मिठास का अनुमान लगा सकते हैं. संतरे के छिलके को हल्का सा रगड़ें और उसकी खुशबू को महसूस करें. 

Image credit: Unsplash 

अगर संतरे दिखने में हरे और पीले होते हैं. तो यह संतरा दिखने में थोड़ा अलग होता है, लेकिन इसमें बहुत अधिक रस और मिठास होती है. इन्हें खरीदने पर आपको स्वादिष्ट संतरे का अनुभव होगा.

Image credit: Unsplash 

संतरे का साइज भी महत्वपूर्ण होता है. छोटे साइज के संतरे अक्सर खट्टे होते हैं, जबकि बड़े संतरे आम तौर पर ज्यादा रसीले और मीठे होते हैं. इसलिए हमेशा बड़े आकार के संतरे खरीदें. 

Image credit: Unsplash 

साथ ही जब भी संतरा खरीदें, तो उसे हाथ में उठाकर जरूर देखें. अगर संतरा हल्का लगे तो ह जूसी नहीं है, क्योंकि हल्के संतरे में पानी की मात्रा कम होती है और वह खट्टे हो सकते हैं. 

Image credit: Unsplash 

और देखें

आलसी पुरुष अपने परिवार के लिए क्या कर सकता है?

9 दिसंबर : कोलकाता के अस्पताल में लगी भीषण आग

आज ये हैं दिल्ली के 10 सबसे ज्यादा प्रदूषित इलाके

इन देशों के झंडे हैं बेहद यूनिक

Click Here