Story created by Shikha Sharma

Image Credit Unsplash

ये हैं किचन की वो छुपी हुई 5 जगहें, जिन्‍हें सिरके से कर लिया साफ तो, चमक उठेगा आपका रसोईघर

किचन के काउंटरटॉप्स सबसे ज्‍यादा यूज किए जाते हैं. ऐसे में इनपर दाग-धब्‍बे लगना और बैक्टीरिया का खतरा बना रहता है.

Image Credit- Unsplash

काउंटरटॉप्स को साफ करने के लिए सिरका एकदम परफेक्‍ट है.  यह आपके खाने को दूषित किए बिना किचन को साफ और कीटाणुरहित करता है. 

Image Credit- Unsplash

काउंटरटॉप्स की सफाई के लिए सफेद सिरका और पानी को बराबर भागों को मिलाकर यूज करें.

Image Credit- Unsplash

अगर किचन का काउंटर ग्रेनाइट या संगमरमर का है, तो इसपर सिरका-पानी के घोल न लगाएं.

Image Credit- Unsplash

सिंक और नल अक्सर पानी, साबुन और खाने के संपर्क में आते हैं, जिससे इनमें खनिज और स्‍मैल जमा हो जाती है. ऐसे में सिरका आपके काम आ सकता है. 

Image Credit- Unsplash

2 घंटे के लिए सिरके को सिंक और नल पर डालकर छोड़ दें. इसका एसिडिक असर सिंक को साफ करने में आपकी मदद करेगा.

Image Credit- Unsplash

रेफ्रिजरेटर किचन में सबसे ज्‍यादा यूज किया जाता है. आप जिस जगह पर खाना रखते हैं, वह हमेशा साफ और स्वच्छ रहना चाहिए. 

Image Credit- Unsplash

फ्रिज से सारा खाना और कंटेनर हटाकर सिरका किचन में स्‍प्रे कर दें. 

Image Credit- Unsplash

माइक्रोवेव में खाना गर्म करने पर इसके छींटे फैल जाते हैं. इन्‍हें साफ करने के लिए बाउल में पानी और सिरका मिलाकर माइक्रोवेव में रखें. 

Image Credit- Unsplash

क्या आप अपने कॉफी मेकर का हर दिन उपयोग करते हैं? तो संभावना है कि इसमें कुछ जिद्दी दाग ​​हैं जिन्हें हटाने की आवश्यकता है. 

Image Credit- Unsplash

कॉफी मेकर में पानी और सिरका मिलाकर कुछ देर के लिए चला लें.

Image Credit- Unsplash

और देखें

International Tea Day: ये हैं दुनिया की 5 अलग-अलग चाय, आपने ट्राई की क्‍या? 

Click here