Story created by Shikha Sharma

Image Credit iStock

International Tea Day: ये हैं दुनिया की 5 अलग-अलग चाय, आपने ट्राई की क्‍या?

पानी के बाद चाय को दुनिया में सबसे ज्‍यादा पसंद किया जाता है. International Tea Day हर साल 21 मई को मनाया जाता है. 

Image Credit- Unsplash

संयुक्त राष्ट्र के खाद्य और कृषि संगठन के अनुसार, यह दिन चाय की सांस्कृतिक विरासत, स्वास्थ्य लाभ और आर्थिक महत्व का जश्न मनाने का एक मौका है.

Image Credit- Unsplash

ऐसे में आइए आपको बताते हैं, चाय कितने तरह की होती है. और इनका टेस्‍ट कैसा होता है.

Image Credit- Unsplash

माचा खास तरह से उगाई गई और पा्रेसेस्‍ड ग्रीन टी की पत्तियों का बारीक पिसा हुआ पाउडर होता है. इसकी उत्पत्ति चीन में हुई थी. माचा का टेस्‍ट काफी अलग होता है.

Image Credit- Unsplash

तेह तारिक मीठी और झागदार मलेशियाई दूध वाली चाय है. इसमें कप को ऊपर तक झाग से भर दिया जाता है.

Image Credit- Unsplash

चा येन एक फैमस थाई आइस्ड टी है. आप इसे नारियल के दूध का उपयोग करके भी तैयार कर सकते हैं. चा येन को ढेर सारी बर्फ के साथ परोसा जाता है.

Image Credit- Unsplash

हर इंडियन की फेवरेट ये चाय आप बिस्कुट, ब्रेड या पकोड़े के साथ पी सकते हैं. टेस्‍ट के लिए आप इसमें हरी इलायची, लौंग, दालचीनी, काली मिर्च, अदरक और सौंफ जैसे साबुत मसाले डाल सकते हैं.

Image Credit- Unsplash

सीलोन श्रीलंका का पूर्व नाम है जो आज भी टी बिजनेस में यूज किया जाता है. श्रीलंका की इस चाय का आनंद आप आइस्ड टी या हॉट ब्‍लैक टी के रूप में ले सकते हैं.

Image Credit- Unsplash

और देखें

अधिक वेब स्‍टोरिज के लिए क्लिक करें

Click here