@Instagram/saanandverma 
Byline - Aishwarya Gupta 

जीन्स को धोने से पहले रखें इन बातों का ख्याल, कभी फीका नहीं पड़ेगा कलर

13/12/2024

Image credit: Unsplash 

फीमेल हो या मेल, हर कोई जीन्स पहनना पसंद करता है. साथ ही इसे हर ओकेजन पर कैरी किया जा सकती है. 

Image credit: Unsplash 

रोज़ पहनने के कारण ये गंदी हो जाती हैं, लेकिन अक्सर देखा जाता है कि, धोने के बाद इसका कलर फेड पड़ जाता है. 

Image credit: Unsplash 

अगर आप भी अपनी पसंदीदा जीन्स को बिना फीका किए धोने के तरीके तलाश रहे हैं, तो इन ज़रूरी बातों को ध्‍यान में रखकर आप अपनी जीन्स को लंबे समय तक नए जैसा बनाए रख सकते हैं.

Image credit: Unsplash 

जीन्स को सीधी धूप में न सुखाएं. तेज रोशनी से इसका कलर फीका हो सकता है. आप जीन्स को छांव में सुखाएं.

Image credit: Unsplash 

अगर परेशानी न हो तो आप जीन्स को हाथ से ही धोने का प्रयास करें. अगर मशीन से धो रहे हैं तो “जेंटल” मोड पर सेट करें और ब्लीच-फ्री डिटर्जेंट का इस्तेमाल करें. 

Image credit: Unsplash 

जींस को कभी भी गर्म पानी में धोने की गलती न करें. उसे हमेशा ठंडे पानी में ही धोएं. गर्म पानी से धोने से जीन्स का कलर जल्दी उड़ सकता है.

Image credit: Unsplash 

जब भी जीन्स को धाएं, उसे पलटकर धोएं. ऐसा करने से इसके बाहरी कलर पर कम असर पड़ेगा और यह अंदर से साफ हो जाएगी.

Image credit: Unsplash 

जीन्स को बार-बार धोने से बचें. इसे उतना ही धोएं जितना जरूरी हो. गंदा नहीं हुआ है तो उसे खुली हवा में उल्‍टाकर हवा दिखा दें. क्योंकि ज्यादा धोने से कलर फीका पड़ सकता है.

और देखें

घंटों का काम अब होगा मिनटों में, बस जान लीजिए ये बहतरीन Microwave hacks

Click here