@Instagram/saanandverma
करवा चौथ: घर पर करें ये फेशियल, पार्लर जैसा आएगा निखार
Story Created by: Arti Mishra
Image Credit: Unsplash
Image Credit: madhuridixitnene
करवा चौथ के व्रत में महिलाएं 16 श्रृंगार करती हैं. इस साल यह व्रत 10 अक्टूबर को रखा जाएगा.
Image Credit: Pexels
करवा चौथ के व्रत में हर महिला की चाहत होती है कि वो सबसे सुंदर दिखे. इसके लिए महिलाएं पार्लर जाकर महंगे फेशियल करवाती हैं.
Image Credit: Pexels
लेकिन आप करवा चौथ के मौके के लिए घर पर फेशियल कर सकती हैं. इस फेशियल से बिल्कुल पार्लर जैसा निखार मिल सकता है. इसके 4 स्टेप्स हैं-
Image Credit: Pexels
स्टेप 1- सबसे पहले चेहरे को साफ करने के लिए कच्चे दूध का इस्तेमाल करें. कॉटन बॉल्स पर इसे लगाकर चेहरे को साफ करें.
Image Credit: Pexels
स्टेप 2- स्क्रबिंग के लिए एक कटोरी में चीनी का बूरा, शहद और नींबू का रस डालकर अच्छे से मिक्स कर लें.
Image Credit: Pexels
5 से 6 मिनट तक इसे चेहरे पर अच्छे से स्क्रब करें. इसके बाद नॉर्मल पानी से फेसवॉश कर लें.
Image Credit: Pexels
स्टेप 3- स्टीमिंग के लिए एक कटोरी में पानी गर्म करें और इसमें नीम की 3 से 4 पत्तियां डाल लें. टॉवल से ढक कर इसकी भाप चेहरे पर 5 मिनट के लिए लें.
Image Credit: Pexels
स्टेप 4- एक कटोरी में 1 चम्मच नारियल तेल, 1 चम्मच शहद, 1/2 चम्मच हल्दी, 1 चम्मच नींबू का रस, एक चम्मच दही डालकर मिक्स कर लें.
Image Credit: Pexels
इसे फेस पर लगाकर 5 मिनट तक छोड़ दें. जब यह सूख जाए तो नॉर्मल पानी से फेसवॉश कर लें.
Image Credit: Pexels
और देखें
इन 5 सब्जियों में भी होता है भरपूर मात्रा में कैल्शियम
click here