@Instagram/saanandverma 

करवा चौथ पर ग्‍लो के लिए अभी से शुरू करें ये स्किन केयर रूटीन 

Story Created by: Arti Mishra
Image Credit: Unsplash
Image Credit: madhuridixitnene

करवा चौथ का व्रत 10 अक्‍टूबर को रखा जाएगा. इस दिन खूबसूरत दिखने के लिए आप अभी से स्किन केयर रूटीन शुरू कर सकती हैं.

Image Credit: Pexels

किसी भी त्‍योहर के पहले स्किन केयर रूटीन फॉलो करने से स्किन में ग्‍लो आता है और फेशियल की जरूरत नहीं पड़ती.

Image Credit: Pexels

हर रोज दिन में दो बार चेहरे को धोना शुरू करें. इससे चेहरे की गंदगी साफ होती है. चेहरा धोने के लिए माइल्‍ड फेसवॉश का यूज कर सकती हैं. 

Image Credit: Pexels

चेहरा धोने के बाद गुलाब जल लगाएं. अगर स्किन ड्राई है तो माइश्चराइजर लगाना चाहिए.

Image Credit: Pexels

 सनस्क्रीन रोज लगाएं. चाहे घर से बाहर निकलना हो या नहीं. इससे स्किन सन डैमेज से बच जाती है. 

Image Credit: Pexels

करवा चौथ तक हर रोज दिन में एक बार स्‍क्रब लगाएं. इससे डेड स्किन निकल जाएगी और चेहरा चमकेगा. 

Image Credit: Pexels

प्रतिदिन मुलेठी-दही का फेस पैक लगाएं. एक कटोरी में मुलेठी पाउडर और दही लें, इसका पेस्‍ट बनाएं और चेहरे पर लगाएं. सूखने पर धो दें. 

Image Credit: Pexels

मुलेठी स्किन को ब्राइट करती है, पिगमेंटेशन को कम करती है. दही में मौजूद लैक्टिक एसिड स्किन को डीप क्लीन करता है.

Image Credit: Pexels

और देखें

इन 5 सब्जियों में भी होता है भरपूर मात्रा में कैल्शियम

click here