Karwa Chauth 2023: क्या होती है सरगी? जानिए इसका महत्व
Image credit: Istock
करवा चौथ या करक चतुर्थी एक हिंदू त्योहार है, जिसे पूरे देश में उत्साह के साथ मनाया जाता है.
Image credit: Istock
Image credit: Istock
इस साल यह त्योहार 1 नवंबर को मनाया जाएगा. मैरिड लेडिज अपने पति की सुरक्षा और सलामती के लिए सूर्योदय से लेकर चंद्रोदय तक यह व्रत रखती हैं.
Image credit: Istock
ज्यादातर महिलाओं को इस व्रत में सास से सरगी मिलती हैं. पर क्या आप जानते हैं आखिर सरगी होती क्या है.
सरगी एक ट्रेडिशन मील है जो सास द्वारा अपनी बहुओं को सुखी और समृद्ध विवाह के लिए आशीर्वाद देने के लिए तैयार किया जाता है.
Image credit: Istock
Image credit: iStock
यह प्रथा उत्तरी भारत में महिलाओं के बीच काफी फेमस है, खासतौर पर उत्तर प्रदेश, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, पंजाब और हरियाणा राज्यों में.
Video credit: Getty
इस रस्म में महिलाएं सूर्य उदय होने से पहले उठती हैं. आमतौर पर सुबह 4-5 बजे के आसपास, और पूरे दिन बिना खाने या पानी के रहने के लिए अलग-अलग तरह की मीठे खाने से सजी थाली का सेवन करती हैं.
Image credit: iStock
अनुष्ठान के अनुसार, सास अपनी बहू को एक प्लेट देती है, जिसमें मिठाइयां, नमकीन, सूखे मेवे, नारियल, मठरी और साड़ियां और गहने जैसे गिफ्ट होते हैं.
Image credit: Istock
सरगी को एक विशेष थाली मानी जाती है, जिसमें विभिन्न खाद्य पदार्थ और उपहार होते हैं, इसे सास द्वारा तैयार किया जाता है.
क्या अनमैरिड महिलाएं भी रख सकती हैं Karwa Chauth का व्रत? जानें खास बातें