सोने-हीरे की जूलरी में Karat और Carat फर्फ क्या होता है?

Story created by Renu Chouhan

08/05/2025

जब भी आप गोल्ड या डायमंड लेने जाएंगे तो आपसे कैरेट के बारे बताया जाएगा.

Image Credit:  Unsplash

लेकिन जब आप पढ़ेंगे तो कहीं कैरेट को अंग्रेजी में Kt या K लिखा होगा या फिर Ct.

Image Credit:  Unsplash

Image Credit:  Unsplash

आज आपको दोनों में फर्क समझाते हैं कि ताकि आपको कोई दिक्कत न हो.

1. Karat और Carat दोनों ही जूलरी के लिए इस्तेमाल होते हैं, लेकिन अलग-अलग.

Image Credit:  Unsplash

2. Karat सोने की शुद्धता मापने के लिए इस्तेमाल में लाया जाता है.

Image Credit:  Unsplash

3. सोने की जूलरी के लिए Karat को शॉर्ट में Kt या K लिखा जाता है.

Image Credit:  Unsplash

4. Carat का इस्तेमाल हीरे की जूलरी के लिए इस्तेमाल किया जाता है.

Image Credit:  Unsplash

5. हीरे की जूलरी (जैसे हीरा, नीलम, पन्ना  या डायमंड) को मापने के लिए Carat का इस्तेमाल किया जाता है.

Image Credit:  Unsplash

6. जैसे 1 Carat होता है 200 मिलीग्राम (0.2 ग्राम). इसे शॉर्ट में Ct लिखा जाता है.

Image Credit:  Unsplash

7. यानी सोने की शुद्धता के लिए Karat (Kt या K) का इस्तेमाल किया जाता है. वहीं, रत्नों का वजन नापने के लिए Carat (Ct) का इस्तेमाल किया जाता है.

Image Credit:  Unsplash

और देखें

सत्तू की सुपर टेस्टी नमकीन शरबत की रेसिपी

गुड़ चना खाने के 7 जबरदस्त फायदे

कितने कैरेट में होता है कितना सोना?

गुड़ चना किस समय और कितना खाना चाहिए?

Click Here