आइलैंड, जहां इंसान से ज्यादा हैं बिल्लियां, होती है उनकी पूजा
Story created by Sangya Singh
Image Credit: Pexels
हम आपको एक ऐसे आइलैंड के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां इंसानों से कहीं ज्यादा बिल्लियां हैं.
Image Credit: Pexels
जापान के उत्तर-पूर्व में एक द्वीप ऐसा भी है, जहां इंसानों से ज्यादा बिल्लियां रहती हैं.
Image Credit:Pexels
एक बार किसी मछुआरे ने गलती से एक बिल्ली को घायल कर दिया था. जिसके बाद द्वीपवासियों ने बिल्ली के सम्मान में मंदिर बनवाया.
Image Credit: Pexels
यहां के मछुआरों का मानना था कि बिल्लियां सौभाग्य लाती हैं और ज्यादा मछलियां पकड़ने में मदद करती हैं.
Image Credit: Pexels
रिपोर्ट के अनुसार, मछुआरे मौसम का अनुमान लगाने के लिए बिल्लियों की हरकतों पर नजर रखते थे.
Image Credit: Pexels
आज ताशिरोजिमा द्वीप पर 100 से अधिक बिल्लियां और लगभग 50 इंसानों की आबादी निवास करती है.
Image Credit: Pexels
दिलचस्प बात ये है कि इस आइलैंड को कैट आइलैंड के नाम से भी जाना जाता है.
Image Credit: Pexels
Click Here