Byline: Shikha Sharma

Jannat Zubair और Faisal Shaikh का नहीं हुआ ब्रेकअप! इस शो में आएंगे एक-साथ नजर

31/03/2025

फेमस सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर जन्नत जुबैर हाल ही में अपने साथी इन्फ्लुएंसर फैसल शेख के साथ कथित ब्रेकअप के कारण चर्चा में थीं. 

Instagram/@jannatzubair29/

दोनों के ब्रेकअप की खबरों के बाद फैंस भी परेशान नजर आ रहे थे.

Instagram/@jannatzubair29/

लेकिन अब खबर आ रही है जन्नत और फैसल कुकिंग रियलिटी शो 'लाफ्टर शेफ्स सीजन 2' के आने वाले एपिसोड में साथ नजर आएंगे.

Instagram/@jannatzubair29/

रिपोर्ट्स के अनुसार, जन्नत, जो 'लाफ्टर शेफ्स' के शुरुआती सीजन का हिस्सा थीं.

Instagram/@jannatzubair29/

अब जन्‍नत  'लाफ्टर शेफ्स' के दूसरे सीजन में वापसी करने वाली हैं, और उनके साथ फैसल भी हो सकते हैं.

Instagram/@jannatzubair29/

आपको बता दें ‍कि फैसल पहले सीजन के दौरान शो के कुछ एपिसोड में स्पेशल गेस्ट के तौर पर नजर आए थे.

Instagram/@mr_faisu_07/

'लाफ्टर शेफ्स' के पिछले सीजन में जन्नत और रीम की जोड़ी थी. हालांकि, ये दोनों सीजन दो में नजर नहीं आए.

Instagram/@jannatzubair29/

दूसरी ओर, फैसल एक अन्य कुकिंग रियलिटी शो 'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' में अपनी पाक कला का जलवा दिखा रहे हैं.

Instagram/@mr_faisu_07/

और देखें


Tejasswi की ये स्पेशल डिश अब शेफ Vikas Khanna के न्यूयॉर्क रेस्टोरेंट में आएगी नज़र

Rubina Dilaik संग मुंबई में हुआ था स्कैम, गंवा दिए थे लाखों रुपये, एक्ट्रेस ने सुनाई आपबीती

Hina Khan ने इस एक्टर को सबसे पहले भेजी थी अपनी Bald Photo, एक्ट्रेस ने रिवील किया नाम

टीवी की इन एक्ट्रेसेस ने झेला है तलाक का दर्द! एक ने तो 26 साल की उम्र में दो बार किया डिवोर्स

Click Here