@Instagram/saanandverma 
Byline - Shikha Sharma

क्‍या टूट गई है एक और जोड़ी! Jannat Zubair और Faisal Sheikh ने Insta पर एक-दूसरे को किया अनफॉलो

12/03/2025

Instagram/@jannatzubair29/

टीवी जगत की खूबसूरत एक्ट्रेस जन्नत जुबैर और सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर फैसल शेख की जोड़ी को फैंस खूब पसंद करते है. 

Instagram/@jannatzubair29/

हालांकि दोनों एक-दूसरे को दोस्‍त बताते हैं, लेकिन ख्‍बरों की मानें तो दोनों लम्‍बे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं.

Instagram/@jannatzubair29/

पर अब खबर दिल तोड़ने वाली आ रही है, दरअसल कहा जा रहा है‍ दोनों का ब्रेकअप हो गया .

Instagram/@jannatzubair29/

इस खबर को हवा तब मिली, जब दोनों ने Instagram पर एक-दूसरे को अनफॉलो कर दिया. 

Instagram/@jannatzubair29/

इतना ही नहीं जन्‍नत ने इंस्‍टा पर एक पोस्‍ट भी डाला है, जिसे इसी ब्रेकअप से जोड़कर देखा जा रहा है.

Instagram/@jannatzubair29/

इस खबर के बाद से फैंस भी परेशान हो रहे हैं, और जन्‍नत से पूछ रहे हैं कि 'Fasu को अनफॉलो क्‍यों किया'.

Instagram/@mr_faisu_07/

आपको बता दें कि जन्‍नत और फैसल शेख को कई इवेंट में एक-साथ देखा गया है. 

Instagram/@jannatzubair29/

ब्रेकअप की इन खबरों के बाद से ही फैसू और जन्‍नत सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बने हुए हैं.

और देखें

 ये है Youtuber Armaan Malik की Fitness का राज, Black coffee में मिलाकर पीते हैं ये चीज 

Click here