समर्थ जुरैल नहीं बल्कि इस यूट्यूब के साथ रोमांस करती दिखीं ईशा मालवीय, फैंस भी हुए हैरान
                            
            
                            
                            
            
                            Story created by Aishwarya Gupta
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            टीवी रियलिटी शो बिग बॉस 17 से अपनी खास पहचान बनाने वालीं ईशा मालवीय इन दिनों खूब लाइमलाइट बटोर रही हैं. 
                            
            
                            
                            
            
                            Instagram/@isha__malviya
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            ईशा मालवीय अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी अक्सर चर्चाओं में बनी रहती हैं. जिसकी वजह समर्थ जुरेल और उनके एक्स ब्वॉयफ्रेंड अभिषेक कुमार है. 
                            
            
                            
                            
            
                            Instagram/@isha__malviya
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            इसी बीच सोशल मीडिया पर ईशा मालवीय का एक लेटेस्ट वीडियो सामने आया है, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया है. 
                            
            
                            
                            
            
                            Instagram/@isha__malviya
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            इस वीडियो में वह बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर और यूट्यूब एल्विश यादव के साथ हाथों में हाथ डाले घूमती हुई दिखाई दे रही हैं. 
                            
            
                            
                            
            
                            Instagram/@isha__malviya
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
               
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            ईशा मालवीय का ये वीडियो इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है. साथ ही अभिषेक और समर्थ को छोड़ एल्विश के साथ एक्ट्रेस को देख हर कोई सरप्राइज हो रहा है. 
                            
            
                            
                            
            
                            Instagram/@isha__malviya
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
               
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            हाल ही में ईशा मालवीय का लेटेस्ट सॉन्ग 'वे पगला' रिलीज हुआ है और इस गाने पर रील पार्टनर के तौर उन्होंने एल्विश यादव का हाथ थामा है.
                            
            
                            
                            
            
                            Instagram/@isha__malviya
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
               
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            ईशा मालवीय का ये लेटेस्ट सॉन्ग फैंस को खूब पसंद आ रहा है, साथ ही सभी के बीच ये छा गया है. 
                            
            
                            
                            
            
                            Instagram/@isha__malviya
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            ईशा मालवीय और एल्विश यादव ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'वक़्त के बदलने से दिल कहां बदलते हैं, आप से मोहब्बत थी आप से मोहब्बत है".
                            
            
                            
                            
            
                            Instagram/@isha__malviya
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
            
                            और देखें
                            
            
                            
                            
            
                            कोलकाता अंडरवाटर मेट्रो की ये हैं खासियतें
                            
            
                            
                            
            
                            '12th Fail' की तैयारी के दौरान जल गई थी विक्रांत मैसी की स्किन
                            
            
                            
                            
            
                            कोई था टैरो कार्ड रीडर, किसी ने किया कॉल सेंटर में काम... जानें टीवी सितारों के प्रोफेशन
                            
            
                            
                            
            
                            क्या खो गया है आपका आधार कार्ड? तुरंत कर लें ये काम
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
          
         
                                   
                                         Click Here